ओमिक्रोन पर आमजन में अभी नहीं दिख रही गंभीरता, मास्क व दूरी के नियमों से परहेज

भले ही अभी झज्जर जिले में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:55 PM (IST)
ओमिक्रोन पर आमजन में अभी नहीं दिख रही गंभीरता, मास्क व दूरी के नियमों से परहेज
ओमिक्रोन पर आमजन में अभी नहीं दिख रही गंभीरता, मास्क व दूरी के नियमों से परहेज

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर आमजन में अभी गंभीरता नहीं दिख रही है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर तो संजीदगी दिखाई जा रही है, लेकिन आम जन के स्तर पर जिन नियमों को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है, उससे परहेज किया जा रहा है। भले ही अभी झज्जर जिले में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इसके प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है। पिछले एक सप्ताह से तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। खासकर दिल्ली जाने-आने वालों पर नजर है। अस्पतालों की ओपीडी में जो बीमार लोग आ रहे हैं और उनमें कोरोना जैसे मामूली लक्षण भी नजर आते हैं तो उसकी जांच की जा रही है। यह रात की बात है कि अभी तक कोई केस नहीं मिला। रोजाना डेढ़ हजार से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। अब छुट्टी वाले दिन वैक्सीनेशन पर महाअभियान चलाने की तैयारी है। ज्यादा से ज्यादा जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे ताकि वैक्सीन के जरिये कोरोना से सुरक्षा के चक्र को मजबूत किया जा सके। जिले में वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. संजीव मलिक ने बताया कि अभी 11 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। लोगों को चाहिए कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज लें। ताकि कोरोना को फिर से फैलने से रोका जा सके। उधर डिप्टी सिविल सर्जन डा. विनय देशवाल ने बताया कि कोरोना के प्रति सावधानी बरतनी जरूरी है। नए वैरिएंट को लेकर विभागीय स्तर पर सभी व्यवस्था की गई है। रोजाना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अभी कोई पाजिटिव नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी