विकास कार्य कराने को लेकर निवर्तमान पार्षदों ने नप ईओ को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि विभिन्न विकास कार्य नगर परिषद बहादुरगढ़ की अलग-अलग बैठकों में पास होने के बावजूद भी लंबा समय बीत जाने के बाद आज तक पूरे नहीं हो पाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:40 AM (IST)
विकास कार्य कराने को लेकर निवर्तमान पार्षदों ने नप ईओ को सौंपा ज्ञापन
विकास कार्य कराने को लेकर निवर्तमान पार्षदों ने नप ईओ को सौंपा ज्ञापन

बहादुरगढ़(विज्ञप्ति): निवर्तमान पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में विभिन्न विकास कार्य करवाने व समस्याओं को लेकर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से मिले और एक ज्ञापन सौंपा। निवर्तमान पार्षद रमन यादव, गुरदेव राठी, शशि कुमार, कपूर सिंह राठी ने कार्यकारी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि विभिन्न विकास कार्य नगर परिषद बहादुरगढ़ की अलग-अलग बैठकों में पास होने के बावजूद भी लंबा समय बीत जाने के बाद आज तक पूरे नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप व द्वेष भावना के चलते हमारे वार्डों में विकास कार्यों को नहीं होने दिया। जो विकास कार्य एक सीमित समय में हो जाने चाहिए थे, वह विकास कार्य अब तक नहीं हो पाए। उनके वार्डों में विकास कार्य न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निवर्तमान पार्षद शशि कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 31 में आज तक गलियों का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया है। गलियां कच्ची होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। निवर्तमान पार्षद रमन यादव ने बताया कि नगर परिषद के गृहकर विभाग में इन दिनों अव्यवस्थाएं हावी हैं। गृहकर विभाग में लोगों के कई महीनों से गृहकर रिकार्ड में अपने नाम व रकबा ठीक कराने के लिए दरखास्त दे रखी हैं, मगर उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। लोगों को अपने काम के लिए बार-बार नगर परिषद के चक्कर लगाने पड़ते हैं, मगर उसके बाद भी काम नहीं हो पाता। कपूर सिंह राठी ने बताया कि वार्ड नंबर-15 में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। थोड़ी बरसात के बाद ही गलियां तालाब का रूप ले लेती हैं। पानी निकासी की समस्या का प्रमुखता के आधार पर समाधान कराया जाए, ताकि लोगों को बरसात के मौसम में परेशानी न हो। जलभराव वाले सभी स्थानों पर रेन वाटर हारवेस्टिग व नए आरसीसी नाले का निर्माण कराया जाए। निवर्तमान पार्षद गुरदेव राठी ने बताया कि वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक नहीं किया जा रहा, जिस कारण अंधेरा होने पर आमजन को परेशानी होती है। इसके अलावा सीवरेज व पेयजल लाइन डालने के लिए जो गलियां उखाड़ी गई थी, उनकी न तो मरम्मत की गई और न ही उन्हें दोबारा बनाया गया। कार्यकारी अधिकारी ने निवर्तमान पार्षदों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का वह जल्द से जल्द समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी