रैली के जरिये दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

मुख्य अतिथि रहे एसडीएम हितेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:50 AM (IST)
रैली के जरिये दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
रैली के जरिये दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

मुख्य अतिथि रहे एसडीएम हितेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। फोटो-10 जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

वैश्य बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय मेगा शिविर का बुधवार को आगाज हुआ। इस दौरान रैली के जरिये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि रहे एसडीएम हितेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता फैलाई।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिव नारायण गुप्ता व प्राचार्या डा. आशा शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कालेज में यह कार्यक्रम 9 मार्च तक चलेगा। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से शुरूआत हुई। प्राचार्या डा. आशा शर्मा ने कहा कि यदि कोई इस भाव के साथ सेवा करता है कि उसे ऐसा करने से कोई फायदा होगा तो वह सेवा किसी कार्य की नहीं है। हमें समाज में व्याप्त बुराइयों को हटाकर समाज को एक नई दिशा देनी है। छात्रा आरती ने समाज में छोटी बच्चियों के साथ होने वाली हृदय विदारक घटनाओं पर हरियाणवीं कविता सुनाई। प्रधान सतनारायण अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्राओं को सामुदायिक सेवा देने में अनुभव प्रदान करना है। स्वयंसेविका निकिता शर्मा ने पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत किया। शिविर का उद्देश्य स्वच्छता ही सेवा है, पर्यावरण संरक्षण, कोरोना से बचाव, स्वस्थ शरीर व महिला सशक्तिकरण रखा गया है। कैंप के दौरान स्वयंसेविकाएं सांखौल गांव के इलाके में रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगी। रोजाना सुबह स्वयंसेविकाओं को योग व प्रार्थना के द्वारा नैतिक मूल्य सिखाए जाएंगे और शाम को गायन व बैडमिटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी