पीजी में दाखिले के लिए विभाग ने दिया आखिरी मौका, अब 25 जनवरी तक होंगे दाखिले, दोबारा खोला गया पोर्टल

विद्यार्थी दाखिले लेने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:45 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:45 AM (IST)
पीजी में दाखिले के लिए विभाग ने दिया आखिरी मौका, अब 25 जनवरी तक होंगे दाखिले, दोबारा खोला गया पोर्टल
पीजी में दाखिले के लिए विभाग ने दिया आखिरी मौका, अब 25 जनवरी तक होंगे दाखिले, दोबारा खोला गया पोर्टल

विद्यार्थी दाखिले लेने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मिशन एडमिशन::: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्साें में दाखिले से वंचित विद्यार्थियों के लिए विभाग ने एक और मौका दिया है। मगर इस बार यह आखिरी मौका है। कालेजों को भी इस बारे में सचेत कर दिया गया है। जो विद्यार्थी अब तक दाखिला नहीं ले सके थे वो अपना दाखिला अब ले सकते हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने पीजी कोर्साें में दाखिले की अवधि 25 जनवरी तक बढ़ा दी है। दाखिले के लिए विभाग ने अब दोबारा से पोर्टल खोल दिया है। यह 25 जनवरी तक खुला रहेगा। विद्यार्थी दाखिले लेने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खाली सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। पीजी कोर्साें में विभिन्न कालेजों में भारी संख्या में सीटें खाली रह गई थीं। ऐसे में कालेजों की ओर से विभाग मुख्यालय में प्रार्थना की थी पीजी कोर्साें में दाखिले की समय-सीमा बढ़ाई जाए ताकि खाली सीटें भरी जा सकें। कालेजों की मांग पर विभाग ने पांच जनवरी को भी 11 जनवरी तक दाखिले की सीमा बढ़ाई थी। मगर फिर भी सीटें काफी संख्या में खाली रह गई थीं। अब फिर से कालेजों की मांग पर दाखिले के लिए अंतिम मौका दिया गया है। अब 25 जनवरी तक कालेज खाली सीटों पर विद्यार्थियों का दाखिला कर सकेंगे। बहादुरगढ़ के वैश्य ग‌र्ल्स कालेज की प्राचार्या डा. राजवंती शर्मा ने बताया कि जो विद्यार्थी अब तक पीजी में दाखिला नहीं ले सके थे, उसके लिए फिर से विभाग ने अवसर दिया है। मगर यह अंतिम अवसर होगा। 25 जनवरी के बाद कोई भी विद्यार्थी दाखिला नहीं ले पाएगा। ऐसे में जो विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह गया है वो 25 जनवरी तक हर हाल में पोर्टल पर आवेदन करके अपना दाखिला संबंधित कालेज में सुनिश्चित कर सकता है। दाखिले के लिए विभाग ने पोर्टल खोल दिया है। उस पर ऑनलाइन आवेदन करके संबंधित कालेजों में दाखिला लिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी