घर से चोरी हुए गहने, ठिकाना बदलने वाले किरायेदारों पर शक

लाइनपार क्षेत्र के विकास नगर में एक घर से गहने गायब हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:00 AM (IST)
घर से चोरी हुए गहने, ठिकाना बदलने वाले किरायेदारों पर शक
घर से चोरी हुए गहने, ठिकाना बदलने वाले किरायेदारों पर शक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़

लाइनपार क्षेत्र के विकास नगर में एक घर से गहने गायब हो गए। कुछ दिन पहले इस घर से शिफ्ट होने वाले किरायेदारों पर शक जताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 30 अप्रैल की है, मगर शिकायत के बाद सोमवार को केस दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता सचिन ने बताया कि उनकी माता संतोष दिल्ली में नौकरी करती थी। वे 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुई। इस पर उन्होंने सेवानिवृत्ति पार्टी की हुई थी। इस दौरान गहने पहनने के लिए जब वे अलमारी देखने लगे तो वहां पर कोई भी गहना नहीं मिला। सचिन ने बताया कि उनके घर में तीन किरायेदार रहते थे। उनमें विक्की, उसकी पत्नी कविता और उनका बेटा चीनू शामिल हैं। वे 25 अप्रैल को ही उनका मकान खाली करके दूसरी जगह पर शिफ्ट हो गए थे। सचिन ने शक जताया है कि उनके घर से गहने किरायेदारों ने ही चोरी किए हैं। चोरी हुए गहनों में एक सोने की चेन, एक जोड़ी कानों के टोपस, कानों की बालियां, सोने की तीन अंगूठी, सोने का एक लोकेट, एक मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बच्चों की चांदी के कंगन व चांदी के कुछ और आइटम थे। इस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी