15 दिवसीय कैंप में छात्राओं ने सीखे स्वस्थ रहने के गुर

प्रतिदिन योग करें और इस अनुशासन को अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 06:50 AM (IST)
15 दिवसीय कैंप में छात्राओं ने सीखे स्वस्थ रहने के गुर
15 दिवसीय कैंप में छात्राओं ने सीखे स्वस्थ रहने के गुर

प्रतिदिन योग करें और इस अनुशासन को अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाए फोटो-19: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

गांव छारा के राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कैंप शुक्रवार को संपन्न हो गया। महाविद्यालय में चल रहे कैंप में भाग ले रही 35 छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। कैंप में छात्राओं को स्वस्थ रहने के गुर बताए गए। डा. मंजू देशवाल ने योग व डांस टीचर वरुण कुमार का धन्यवाद किया। महाविद्यालय की प्राचार्या साधना रानी ने महिला प्रकोष्ठ की संचालिका मंजू देशवाल को भी इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि 15 दिनों तक चले इस कैंप में छात्राओं ने न केवल योगाभ्यास किया बल्कि शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अनेक तरह के योगासन भी सीखे। कैंप के माध्यम से छात्राओं को अपने जीवन में खाने-पीने के लिए सचेत रहने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि प्रतिदिन योग करें और इस अनुशासन को अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने कोविड 19 की गाइडलाइन को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति न केवल अपना बल्कि अपने स्वजनों का भी ध्यान रखे। प्राचार्य साधना ने कहा कि मार्च-अप्रैल में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं होनी हैं। सभी विद्यार्थी कड़ा परिश्रम करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी-अपनी ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाएं लगाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताएं होनी हैं। उसके लिए भी विद्यार्थी कमर कसें और उसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन करें।

chat bot
आपका साथी