मॉडल टाउन व जौहरी नगर की कई गलियों में लगे लोहे के जाल चोरी, नए जाल लगाने की मांग

इस कारण वार्ड के लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:50 AM (IST)
मॉडल टाउन व जौहरी नगर की कई गलियों में लगे लोहे के जाल चोरी, नए जाल लगाने की मांग
मॉडल टाउन व जौहरी नगर की कई गलियों में लगे लोहे के जाल चोरी, नए जाल लगाने की मांग

इस कारण वार्ड के लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। फोटो-9: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहरी क्षेत्र की कई कालोनियों में नगर परिषद की ओर से नालियों पर लगवाए गए लोहे के जाल चोरी कर लिए गए है। इस कारण वार्ड के लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। वाहन निकालते समय दुर्घटना होने व बुजुर्गों के गिरकर चोटिल होने का अंदेशा बना रहता है। मॉडल टाउन व जौहरी नगर की कई गलियों में नालियों पर लगे लोहे के जाल चोरी कर लिए गए हैं। मॉडल टाउन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने बुधवार को इस समस्या के निदान को लेकर चेयरपर्सन शीला राठी के नाम एक ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा है। एसोसिएशन से जुड़े सचिन दलाल, परमदीप सिंह, रवींद्र गुप्ता, दीपक शारदा, गोपाल बजाज, सुदामा तायल, भीम सिंह सिगला, राकेश गुप्ता, बीना, आनंद गोयल सहित कई अन्य ने बताया कि मॉडल टाउन की कई गलियों में नगर परिषद की लोहे के जाल लगवाए गए थे। मंगलवार की रात को गली नंबर-3ए में अज्ञात लोगों द्वारा कई गलियों के जाल चोरी कर लिए गए। जिसके चलते बच्चों, बुजुर्ग, महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नालियों के ऊपर जाल न होने के कारण वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की। वहीं जौहरी नगर के लोगों ने बताया कि उनके वार्ड-6 की कई गलियों से लोहे के जाल चुरा लिए गए हैं। कई लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि राजेश तंवर को भी समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी