शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ बेहतर परिणाम लाएं राजकीय स्कूल: एसडीएम

- खंड के स्कूल मुखियाओं की बैठक में एसडीएम ने दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:40 AM (IST)
शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ बेहतर परिणाम लाएं राजकीय स्कूल: एसडीएम
शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ बेहतर परिणाम लाएं राजकीय स्कूल: एसडीएम

- खंड के स्कूल मुखियाओं की बैठक में एसडीएम ने दिए निर्देश

- एसडीएम हितेंद्र कुमार ने कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में किया विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन फोटो-33: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

खंड के राजकीय स्कूलों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम लाने में स्कूल मुखिया भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं। एसडीएम हितेंद्र कुमार ने मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ में शिक्षा अधिकारियों, स्कूल मुखियाओं तथा एबीआरसी की बैठक में निर्देश देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि खंड के जिन स्कूलों का परिणाम पिछले शिक्षा सत्र में अच्छा नहीं रहा, उन स्कूल के मुखियाओं को ज्यादा मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि दसवीं व बारहवीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड की परीक्षा नजदीक आ रही हैं। इस बार कोरोना की वजह से रेगूलर स्कूल भी कम ही लग पाए, इसलिए अब समय है कि पढ़ाई पर पूरा फोकस करते हुए बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम लाएं। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी निर्मला शर्मा ने पिछले शिक्षा सत्र में जिन स्कूलों का परिणाम अच्छा नहीं रहा उनके बारे में एसडीएम को विस्तार से जानकारी देते हुए इस वर्ष बेहतर परिणाम लाने का भरोसा दिलाया। एसडीएम ने कहा कि खंड के स्कूलों में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने के लिए सरकार व प्रशासन निरंतर निगरानी कर रहा है। वे स्वयं भी स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर किसी प्रकार का मानसिक दबाव नहीं होना चाहिए। इसके लिए स्कूल समय समय पर मॉक परीक्षा आयोजित करते रहें। शिक्षा विभाग की ओर से भी इस विषय पर मार्ग दर्शन दिया जा रहा है, उसका अनुकरण करें। बैठक के बाद एसडीएम ने छात्रों के साथ भी परीक्षाओं को लेकर चर्चा की और परीक्षाओं की अच्छी तरह से तैयारी करने के टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों द्वारा परीक्षाओं को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को छात्रों की विषय से संबंधित शंकाओं को तत्काल दूर करना चाहिए। एसडीएम ने कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्राओं द्वारा आयोजित की गई। विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। बैठक में पिछले वर्ष अच्छा परिणाम न देने वाले स्कूलों की विस्तार से चर्चा हुई। एक-एक स्कूल से परिणाम बेहतर लाने के लिए अब तक की गई तैयारियों को लेकर भी स्कूल मुखियाओं से जानकारी ली गई। बैठक में स्कूल की प्रधानाचार्या तारावंती, एबीआरसी गीता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी