राज्य स्तरीय ड्राइंग और पेंटिग प्रतियोगिता शुरू, विजेता प्रतिभागी की पेंटिग्स दो अक्टूबर की प्रदर्शन में होगी शामिल

प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता को करवाने में क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन का सहयोग स्टेट बैंक आफ इंडिया भी कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:20 PM (IST)
राज्य स्तरीय ड्राइंग और पेंटिग प्रतियोगिता शुरू, विजेता प्रतिभागी की पेंटिग्स दो अक्टूबर की प्रदर्शन में होगी शामिल
राज्य स्तरीय ड्राइंग और पेंटिग प्रतियोगिता शुरू, विजेता प्रतिभागी की पेंटिग्स दो अक्टूबर की प्रदर्शन में होगी शामिल

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन और स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा राज्य स्तरीय ड्राइंग और पेंटिग प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में बनाई जाने वाली सभी पेंटिग्स का थीम पर्यावरण को लेकर रहेगा। प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता को करवाने में क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन का सहयोग स्टेट बैंक आफ इंडिया भी कर रहा है। इसके अंतर्गत कुछ पुरस्कार भी बांटे जाएंगे जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को रेंजर साइकिल दी जाएगी। इसके अतिरिक्त विजेता नंबर चार से लेकर 13 को एक सोलर लैंप और 14 से लेकर 63 वें विजेता को नैतिक शिक्षा की किताबें उपहार के रूप में दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई भी आयु सीमा तय नही की गई है। इसमें बनाई गई बेहतरीन पेंटिग्स को दो अक्टूबर को प्रदर्शनी के लिए ग्लोबल मोंटेसरी स्कूल में लगाया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। दो अक्टूबर को संस्था का स्थापना दिवस भी है। इस प्रतियोगिता में आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीके से भाग लिया जा सकता है। आफलाइन में पेंटिग बनाकर मिशन अस्पताल, शिवम आप्टिकल्स पिलर नंबर 850, समय सदन रेलवे रोड, आरव सेल्स एजेंसी लाइनपार नाहरा-नाहरी रोड पर जमा करवा सकते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए बनाई गई पेंटिग्स को आनलाइन के लिए 7015976945 नंबर पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए ड्राइंग या पेंटिग बनाने के लिए ए थ्री से चार्ट साइज ही पेपर का साइज मान्य होगा। ड्राइंग या पेंटिग जमा कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रहेगी।

chat bot
आपका साथी