आठ प्राइमरी मेडिकल केयर यूनिट पर अब तक 85 हजार से अधिक आंदोलनरत किसानों को दी गई चिकित्सा सुविधा

- एसडीएम व डीएसपी ने लिया धरनारत स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:10 AM (IST)
आठ प्राइमरी मेडिकल केयर यूनिट पर अब तक 85 हजार से अधिक आंदोलनरत किसानों को दी गई चिकित्सा सुविधा
आठ प्राइमरी मेडिकल केयर यूनिट पर अब तक 85 हजार से अधिक आंदोलनरत किसानों को दी गई चिकित्सा सुविधा

- एसडीएम व डीएसपी ने लिया धरनारत स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा फोटो-33: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

जिला प्रशासन की ओर से रेडक्रॉस व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से बहादुरगढ़ बाईपास पर आंदोलनरत किसानों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इन सुविधाओं को लेकर एसडीएम हितेंद्र कुमार व डीएसपी पवन कुमार ने शुक्रवार को मौके का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। सीएमओ डा. संजय दहिया ने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन और रेडक्रॉस के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने ऑनसाइट तत्काल मेडिकल सेवाएं मुहैया करवाने के लिए बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल के पीएमओ डा. प्रदीप शर्मा की देखरेख में आठ प्राइमरी मेडिकल केयर यूनिट स्थापित की गई हैं। दो यूनिट स्टैंड बाई रखी गई हैं। सात यूनिट बहादुरगढ़ में और एक ढांसा बार्डर स्थित बादली में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि औसतन: प्रतिदिन डेढ़ से दो हजार ओपीडी हो रही है। आंदोलनरत किसानों की केयर यूनिट व नागरिक अस्पताल में अभी तक 85 हजार 586 ओपीडी हो चुकी है। प्राइमरी मेडिकल केयर सेंटर में मेडिकल अधिकारी ओपीडी ले रहे हैं। दो एसएमओ स्तर के मेडिकल अधिकारियों की ड्यूटी व्यवस्थाओं को मैनटेन करने के लिए लगाई गई है। नोडल अधिकारी एसएमओ डा. विनय कुमार ने बताया चार एंबुलेंस चौबीसों घंटे प्राइमरी मेडिकल केयर यूनिटों पर तथा चार एंबुलेंस नागरिक अस्पताल में स्टैंड बाई रखी गई हैं। डा. विनय ने बताया कि प्राइमरी मेडिकल केयर यूनिट में आने वाले मरीजों को इलाज के साथ-साथ सर्दी व कोरोना से बचाव आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। मरीज की जांच के दौरान एडमिट करने की जरूरत होने पर एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल भेज दिया जाता है। स्वच्छता पर विशेष फोकस:

उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि नगर परिषद बहादुरगढ़ की ओर से धरना स्थलों पर निरंतर सफाई कार्य किया जा रहा है। जगह -जगह डस्टबिन रखे गए हैं और ट्रैक्टरों द्वारा निरंतर कूड़ा उठाया जा रहा है। मोबाइल शौचालयों की भी निरंतर सफाई की जा रही है और पानी भरवाया जा रहा है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं पर दिन-रात हर परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि आंदोलनरत किसानों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के निर्देश जनस्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। एसडीएम हितेंद्र कुमार व डीएसपी पवन कुमार ने शुक्रवार को धरनारत स्थलों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और आंदोलनरत किसान प्रतिनिधियों से भी संवाद किया।

chat bot
आपका साथी