सब्जी मंडी खुलवाने की मांग लेकर पहुंचे दुकानदार, विधायक बोले प्रशासन से करेंगे बात

कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस मिलने के बाद सब्जी मंडी को काफी दिनों से बंद किया गया है। दिल्ली से सब्जी की आवक के जरिये कोरोना कैरी होकर यहां तक पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 09:30 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 09:30 AM (IST)
सब्जी मंडी खुलवाने की मांग लेकर पहुंचे दुकानदार, विधायक बोले प्रशासन से करेंगे बात
सब्जी मंडी खुलवाने की मांग लेकर पहुंचे दुकानदार, विधायक बोले प्रशासन से करेंगे बात

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस मिलने के बाद सब्जी मंडी को काफी दिनों से बंद किया गया है। दिल्ली से सब्जी की आवक के जरिये कोरोना कैरी होकर यहां तक पहुंचा। बाद में यहां पर 65 से ज्यादा केस सामने आए। इसलिए एहतियात के तौर पर मंडी को बंद किया गया है, मगर मंडी से जुड़े जितने भी लोग संक्रमित थे, वे ठीक होकर घर आ चुके हैं। ऐसे में यहां के फल व सब्जी विक्रेताओं के अलावा किरयाणा दुकानदार अपनी दुकानें खुलवाने की मांग उठा रहे हैं। रविवार को ये सभी विधायक राजेंद्र जून के कार्यालय में पहुंचे। वहां पर विधायक नहीं थे। विधायक सचिव सुरेंद्र छिल्लर ने दुकानदारों की समस्या को सुना। दुकानदारों और थोक विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी मंडी बंद होने से उनके लिए परिवार का गुजर-बसर मुश्किल हो रहा है। थोक विक्रेताओं को सब्जी मंडी में काम करने की इजाजत दी जाए। दुकानें खोलने को लेकर सरकार द्वारा जो भी नियम तय किए जाएंगे उनका पालन किया जाएगा। किरयाणा स्टोर संचालकों ने बताया कि डेढ़ महीने से दुकानें बंद रहने के कारण अधिकांश सामान खराब हो चुका है। इससे नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पूरे शहर में किरयाणा की दुकानें खुल रही हैं, लेकिन मंडी में स्थित दुकानें बंद करवाई गई हैं। विधायक सचिव ने समस्या से विधायक राजेंद्र जून को अवगत कराया। विधायक जून ने फल व सब्जी विक्रेताओं तथा किरयाणा दुकानदारों से फोन पर बात की और कहा कि इस विषय पर वे जिला उपायुक्त से बात करेंगे और मंडी को खुलवाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान नारायण बराही, दर्शन सैनी, मंजीत दहिया व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी