एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, दावे-आपत्तियों पर घर-घर जाकर करवाएं जांच

- विधानसभा की सूची में शामिल लोगों का किसी कारणवश नगर परिषद की मतदाता सूची से नाम कट गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:40 AM (IST)
एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, दावे-आपत्तियों पर घर-घर जाकर करवाएं जांच
एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, दावे-आपत्तियों पर घर-घर जाकर करवाएं जांच

- विधानसभा की सूची में शामिल लोगों का किसी कारणवश नगर परिषद की मतदाता सूची से नाम कट गया है तो दर्ज कराएं आपत्ति - एक वार्ड से दूसरे वार्ड में अगर वोट शिफ्ट हो गई है तो भी दर्ज कराएं आपत्ति, बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे इसकी जांच जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

नगर परिषद के आगामी चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से वार्ड वाइज वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट शुक्रवार को प्रकाशित कर दिया था। इस ड्राफ्ट को लेकर अगर किसी मतदाता को आपत्ति है तो वह रिवाइजिग अथॉरिटी की ओर से बनाए गए वोटर इंफर्मेशन एंड कलेक्शन सेंटर पर आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके लिए सोमवार को सभी अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को मतदाताओं की ओर से दिए जाने वाले दावे-आपत्तियों को दर्ज करने तथा संबंधित बीएलओ से उसकी घर-घर भेजकर जांच रिपोर्ट मंगवाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम कम रिवाइजिग अथॉरिटी हितेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि कोई भी नई वोट नहीं बनाई जाएगी। सिर्फ विधानसभा की मतदाता सूची में नाम होने और किसी कारणवश उनका नप की मतदाता सूची से नाम कट गया है तो वो वोट नप की सूची में जोड़ी जाएगी। किसी की मौत हो गई है उसकी वोट काटी जाएगी। एक वार्ड से दूसरे वार्ड में वोट अगर शिफ्ट हो गई है तो मतदाताओं की आपत्ति की सुनवाई करते हुए बीएलओ से मौके की रिपोर्ट लेकर उसे दुरुस्त किया जाएगा। इन छह स्थानों पर दर्ज हो सकेंगे दावे-आपत्ति:

अधिकारी स्थान वार्ड

जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विभाग कार्यालय एक से पांच तक

बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता निगम कार्यालय छह से 10 तक

खंड शिक्षा अधिकारी, बहादुरगढ़ बीइओ कार्यालय 11 से 15 तक

नायब तहसीलदार, बहादुरगढ़ तहसील कार्यालय 16 से 20 तक

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विभाग कार्यालय 21 से 25 तक

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बीडीपीओ कार्यालय 26 से 31 तक

ये है नप की वोटर लिस्ट तय करने का शेडयूल:

- 26 अप्रैल तक रिवाइजिग अथॉरिटी के सामने पेश किए जाएंगे मतदाता सूची के ड्राफ्ट पर दावे-आपत्तियां

- 11 मई तक रिवाइजिग अथॉरिटी को इन दावे-आपत्ति का निपटान करना होगा

- 14, 15 व 16 मई की छुट्टी होने के कारण 17 मई तक रिवाइजिग अथॉरिटी की ओर से दावे-आपत्तियों के निपटान पर डीसी को की जा सकेगी अपील

- 20 मई तक डीसी के पास आई अपील का होगा निपटान

- 7 जून को होगा वार्ड वाइज फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन पिछले व इस साल के चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या:

श्रेणी 2016 2021

कुल मतदाता 121555 126748

महिला 56283 59098

पुरुष 65272 67633

थर्ड जेंडर ---- 17 वर्जन.

नगर परिषद बहादुरगढ़ की मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित हो चुका है। इस ड्राफ्ट पर 26 अप्रैल तक वोटर इंफर्मेशन एंड कलेक्शन सेंटर में लोग दावे-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 11 मई तक उनका निपटान किया जाएगा।

-हितेंद्र कुमार, एसडीएम, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी