डाबौदा कला में किया ग्रामीण प्रतिभाओं का सम्मान

इस दौरान अधिकतर लोगों ने मास्क से दूरी बनाए रखी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:10 AM (IST)
डाबौदा कला में किया ग्रामीण प्रतिभाओं का सम्मान
डाबौदा कला में किया ग्रामीण प्रतिभाओं का सम्मान

इस दौरान अधिकतर लोगों ने मास्क से दूरी बनाए रखी फोटो-13 जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

डाबौदा कला गांव में शिव शक्ति युवा संगठन की ओर से भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित मन्नू देव दलाल के सम्मान में ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें लेफ्टिनेंट मन्नू देव दलाल के अलावा डाबौदा कलां के विभिन्न विभागों के युवा अफसरों डा. पारूल दलाल, इंस्पेक्टर श्रीभगवान दिल्ली पुलिस, सब इंस्पेक्टर पवन दलाल हरियाणा पुलिस, सब इंस्पेक्टर कपिल दलाल सीआइएसएफ, रवींद्र दलाल आयकर विभाग को भी सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट मन्नू देव दलाल के साथ सभी युवा आफिसर व ग्रामीणों ने शिव शक्ति युवा संगठन के प्रयासों से बन नव निर्मित स्टेडियम में ध्वजारोहण किया और कोरोना महामारी के शिकार हुए ग्रामीणों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर के श्रद्धांजलि दी। हालांकि इस दौरान अधिकतर लोगों ने मास्क से दूरी बनाए रखी। ग्रामीण युवा आफिसर ने अपने संघर्ष के अनुभव को गांव के युवाओं और बच्चों के साथ साझा करके उन्हें भी आफिसर बनकर समाज और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही समय-समय पर मार्गदर्शन करने का वादा भी किया। इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण युवा आफिसर के सम्मान के साथ अन्य ग्रामीण युवाओं को आफिसर बनने के लिए प्रेरित करना था। इस मौके पर कर्नल राजेश, ओलंपिक कोच कुलदीप, युद्धवीर भारद्वाज, सुरेंद्र प्रधान, राजेश प्रधान, गिरधारी प्रधान, संजू प्रधान, चंद्रभान, जयचंद, जगदेव, ओमप्रकाश, सतबीर, जयवीरेंद्र, दिलबाग, सूरजभान, रोहताश, मुकेश कोच, सुधीर भारद्वाज, शिव शक्ति युवा संगठन के प्रधान संदीप, मनीष, अशोक, जयभगवान, ओमप्रकाश, संजय, निशांत, महेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी