राज्यसभा सदस्य जनरल डीपी वत्स व पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर किया नमन

डीपी वत्स व कौशिक ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:40 AM (IST)
राज्यसभा सदस्य जनरल डीपी वत्स व पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर किया नमन
राज्यसभा सदस्य जनरल डीपी वत्स व पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर किया नमन

डीपी वत्स व कौशिक ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया फोटो-16: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

श्यामा प्रसाद मुखर्जी मानवतावाद के पुरोधा थे और कुशल संगठन क्षमता के बलबूते उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। ये शब्द राज्यसभा सदस्य जनरल डीपी वत्स ने कहे। वे बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक नरेश कौशिक के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। डीपी वत्स व कौशिक ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया।

पूर्व विधायक कौशिक ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में युग पुरुष थे और उनका व्यक्तित्व राष्ट्रीय चितन, उच्च विचारों व मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण था। उनके दिखाए मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी आज आगे बढ़ रही है। ऐसी शख्सियत को अपना आदर्श मानते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंत्योदय की भावना से कार्य कर रहे है। आदर्शों का जिक्र करते हुए बताया कि सबसे जरूरी है कि हम हमारी राष्ट्रीय पहचान के बारे में सोचे जिसके बिना आजादी का अर्थ ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता तभी सार्थक होती है अगर वो हमारी संस्कृति की अभिव्यक्ति का साधन बन जाए। इन्हीं उद्देश्यों को मद्देनजर रखते हुए भारत देश के विकासात्मक रूप से आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री द्वारा महापुरुषों के सपने को साकार किया जा रहा है। बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस पर बहादुरगढ़ कार्यालय पर राज्यसभा सदस्य जरनल डीपी वत्स व पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर जिला महामंत्री अश्विनी शर्मा, बहादुरगढ़ मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, मांडौठी मंडल अध्यक्ष सोनू मान व महामंत्री नरेंद्र शर्मा, रमेश राठी मांडौठी मंडल महामंत्री सुरेंद्र भारद्वाज, धर्मवीर वर्मा, धर्मेंद्र वत्स, कैप्टन बलवान खत्री, प्रदीप गुप्ता, रामसिंह दलाल,भीम सिंह, कर्मवीर राठी, सत्यवीर प्रधान, रमेश आर्य, शमशेर भुक्कल, मनोज जून, सोनू टांडाहेड़ी, हरिमोहन धाकरे, सुरेश राठी, बलबीर शर्मा, सोनू कौशिक, सोनू वशिष्ठ ने कार्यक्रम में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी