कैलिफोर्निया व यूएसए में बसे एनआरआइ की मदद से बनाया रैन बसेरा, सौ लोगों के ठहरने का प्रबंध

यहां पर महिलाओं के ठहरने का प्रबंध भी अलग से किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:45 AM (IST)
कैलिफोर्निया व यूएसए में बसे एनआरआइ की मदद से बनाया रैन बसेरा, सौ लोगों के ठहरने का प्रबंध
कैलिफोर्निया व यूएसए में बसे एनआरआइ की मदद से बनाया रैन बसेरा, सौ लोगों के ठहरने का प्रबंध

यहां पर महिलाओं के ठहरने का प्रबंध भी अलग से किया गया है। फोटो-23,24,25 व 26: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

कैलिफोर्निया और यूएसए में जाकर बसे पंजाब के लोगों की ओर से तथा दातार एजुकेशन एंड एनवायरन्मेंट ट्रस्ट बठिडा के द्वारा नजफगढ़ रोड फ्लाईओवर पर एक रैन बसेरा बनाया गया है। किसानों को ठंड से बचाने के लिए यह रैन बसेरा बनाया गया है। इस रैन बसेरे में सौ लोगों के ठहरने की सुविधा है। यहां पर महिलाओं के ठहरने का प्रबंध भी अलग से किया गया है। किसानों को ठंड से बचाने के लिए यूएसए से जसवीर सिंह और कैलिफोर्निया से हरसतनाम सिंह ने एक-एक लाख रुपये इस रैन बसेरे को बनाने के लिए भेजे हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर जरूरत पड़े तो और पैसे भी भेज देंगे। साथ ही दातार एजुकेशन एंड एनवायरन्मेंट ट्रस्ट बठिडा की ओर से भी इस रैन बसेरे में मदद की जा रही है। रैन बसेरे में फायर एक्सट्रिग्यूसर भी लगाए गए हैं। अगर कोई रैन बसेरे में रहने के दौरान बीमार पड़ता है तो उसे प्राथमिक सहायता भी दी जाती है। इसके लिए यहां पर निश्शुल्क दवाइयां भी दी जा रही हैं। रैन बसेरे में चार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से ये कैमरे लगाए गए हैं और रैन बसेरे के अंदर ही इन कैमरों का कंट्रोल है। एलइडी टीवी से इनकी निगरानी की जाती है। बठिडा के कमल सिधु ने बताया कि रैन बसेरे में हर तरीके की सुविधा दी जा रही है। जब तक तीन कृषि कानून रद नहीं हो जाते तब तक उनकी ओर से सुविधा दी जाती रहेगी।

chat bot
आपका साथी