नप में आज से पब्लिक डिलिग बंद, कार्यालय के बाहर लगाया जाएगा बाक्स, कोई शिकायत व काम है तो लिखकर डाल दें

- 50 फीसद कर्मचारियों की रोटेशन के साथ नप कार्यालय में लगाई गई ड्यूटी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:30 AM (IST)
नप में आज से पब्लिक डिलिग बंद, कार्यालय के बाहर लगाया जाएगा बाक्स, कोई शिकायत व काम है तो लिखकर डाल दें
नप में आज से पब्लिक डिलिग बंद, कार्यालय के बाहर लगाया जाएगा बाक्स, कोई शिकायत व काम है तो लिखकर डाल दें

- 50 फीसद कर्मचारियों की रोटेशन के साथ नप कार्यालय में लगाई गई ड्यूटी फोटो-17 व 18: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर परिषद में बुधवार से पब्लिक डिलिग बंद करने का निर्णय लिया गया है। लोगों की शिकायत व उनके अन्य कामों के लिए नगर परिषद के गेट पर एक बाक्स लगाया जाएगा। लोग अपने रोजमर्रा के काम करवाने के लिए एक पत्र लिखकर इस बॉक्स में डाल देंगे। यह बॉक्स नप अधिकारियों की देखरेख में खोला जाएगा। बॉक्स में जिन-जिन लोगों के काम व शिकायत होंगे उनका समाधान कर दिया जाएगा। लोगों को स्ट्रीट लाइट, सफाई, एनओसी, प्रापर्टी टैक्स, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व विकास से संबंधित कार्य व शिकायत के लिए इस बॉक्स में अपना पत्र डाल सकते हैं। साथ ही नप कार्यालय में अब 50 फीसद कर्मचारी ही रोटेशन के अनुसार काम करेंगे। इनकी रोटेशन वाइज ड्यूटी लगा दी गई है। लोगों का कार्यालय में प्रवेश रोकने के लिए कांटेदार तार लगाई गई हैं व बाहर एक रस्सी भी लगा दी है। ऑनलाइन भी दर्ज कर सकते हैं शिकायत, एनओसी लेनी है तो करें आवेदन:

नगर परिषद में विभिन्न तरह के काम कराने व एनओसी लेने के लिए शहर के लोग ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। स्वच्छ हरियाणा ग्रीवेंस पोर्टल पर सफाई व स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। समीर एप पर सफाई, हरपथ पर सड़क मरम्मत, एनडीसी पर प्रापर्टी टैक्स एनओसी व सीएम विडो पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं। वर्जन...

नप कार्यालय में पब्लिक डिलिग बंद की गई है। नप गेट के बाहर बॉक्स लगाया जाएगा। इसमें लोग अपनी शिकायत पर जरूरी कार्य लिखकर डाल सकते हैं। इसके अलावा अब 50 फीसद कर्मचारियों से ही कार्यालय में काम होगा।

-अतर सिंह, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी