नप कार्यालय में पब्लिक डीलिग हुई बंद, लोगों के काम करने के लिए 18 अधिकारियों के नंबर किए सार्वजनिक

- नप कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए सभी अधिकारियों के नंबर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:10 AM (IST)
नप कार्यालय में पब्लिक डीलिग हुई बंद, लोगों के काम करने के लिए 18 अधिकारियों के नंबर किए सार्वजनिक
नप कार्यालय में पब्लिक डीलिग हुई बंद, लोगों के काम करने के लिए 18 अधिकारियों के नंबर किए सार्वजनिक

- नप कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए सभी अधिकारियों के नंबर - 50 फीसद कर्मचारियों के रोटेशन पर नप कार्यालय में होगा काम फोटो-8: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: नगर परिषद कार्यालय में बुधवार से पब्लिक डीलिग बंद हो गई है। लोग अपने रोजमर्रा के काम निपटाने के लिए या तो आनलाइन पोर्टल का सहारा ले या फिर नगर परिषद की ओर से वीरवार को एक बॉक्स लगाया जाएगा, उसमें अपनी शिकायत या प्रार्थना पत्र डाल दें। इसके अलावा बुधवार को नगर परिषद ने एक और नई व्यवस्था लागू की है। नप ने अपने 18 अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं। हर अधिकारी के नाम के सामने उसकी विशेषज्ञता और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। यानी शहर के लोगों को अगर सफाई से संबंधित काम है तो वह सफाई निरीक्षक से फोन कर सकता है। अगर विकास कार्याें से संबंधित काम है तो इंजीनियरिग ब्रांच के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित काम है तो वह कर शाखा के कर्मचारियों से संपर्क कर सकता है। नप ने अपनी सभी शाखाओं के शाखा अध्यक्ष व सभी संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं।

नगर परिषद में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं। इनमें खुद कार्यालय में भी 50 फीसद कर्मचारियों के रोटेशन पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। रोस्टर प्रणाली बनाई जा रही है, जो एक-दो दिन में लागू कर दी जाएगी। बुधवार के छुट्टी होने की वजह से बॉक्स नहीं लगाया जा सका। वीरवार को नप के गेट के बाहर बॉक्स भी लगा दिया जाएगा। इसमें लोग अपनी शिकायत व किसी से संबंधित प्रार्थना पत्र डाल सकते हैं। नप के अधिकारी उस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने का काम करेंगे। इन अधिकारियों के नंबर किए सार्वजनिक:

अधिकारी नंबर

कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह 9466676699

कार्यकारी अभियंता नवीन धनखड़ 9991838888

एमई अमन राठी 9729784950

एमई ब्रजेश हुड्डा 7988081914

भू अधिकारी नीरज शर्मा 9355629600

जेई सुरेश चंद 8134956380

जेई रोहित 9034193350

जेई दलबीर देशवाल 9416758597

भवन निरीक्षक विवेक जैन 9729927220

अनुभाग अधिकारी जगबीर सिंह 9468271505

लेखाकार कविता रानी 8059367172

प्रॉपर्टी टैक्स से अशोक कुमार 9306310043

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से दयानंद क्लर्क 9813304919

प्रॉपर्टी टैक्स से जगबीर सिंह 8685810103

अशोक दलाल क्लर्क ईओ कार्यालय 8708805134

सीएसआइ बलबीर सिंह 9416562002

सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा 9813834235 वर्जन..

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नप कार्यालय में पब्लिक डीलिग बंद कर दी गई है। लोगों को अगर काम है तो ऑनलाइन या फिर संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए मेरे समेत 18 अधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए गए हैं।

-अतर सिंह, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, बहादुरगढ़

chat bot
आपका साथी