किसान आंदोलन के कारण सेक्टर के लोगों को आ रही परेशानी, एसडीएम को अवगत कराया

वार्ड नंबर 14 के पार्षद जसबीर सैनी ने एसडीएम बहादुरगढ़ से की मुलाकात।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:10 AM (IST)
किसान आंदोलन के कारण सेक्टर के लोगों को आ रही परेशानी, एसडीएम को अवगत कराया
किसान आंदोलन के कारण सेक्टर के लोगों को आ रही परेशानी, एसडीएम को अवगत कराया

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

वार्ड नंबर 14 के पार्षद जसबीर सैनी ने एसडीएम बहादुरगढ़ से उनके कार्यलय में मुलाकात कर सेक्टर-9 व 9ए में किसान आंदोलन के कारण लोगों को आ रही परेशानी से अवगत कराया। सैनी ने बताया कि रात को कुछ शरारती तत्व लोगों के घरों की घंटी बजा रहे हैं। खुले में भी शौच कर रहे हैं। सेक्टर के अप्रोच रोड पर ट्रैक्टर व गाड़ियों में तेज आवाज में गाने चला रहे जिनके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही। सेक्टर की महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों ने इस समस्या के कारण घूमना-फिरना बंद कर दिया है। वहीं सैनी ने बताया कि सेक्टर-9ए का ग्रीन बेल्ट पार्क व कम्यूनिटी सेंटर का बुरा हाल है। सैनी ने किसान आंदोलन कर रहे संगठनों से भी अपील करते हुए कहा कि आमजन की तकलीफ का ध्यान रखते हुए ऐसे लोगों पर नजर रखें, जो किसान का नाम लेकर शरारत कर रहे हैं। एसडीएम ने पार्षद सैनी को आश्वस्त किया कि प्रशासन इस पर संज्ञान लेगा, ताकि आमजन को परेशानी ना हो। एसडीएम ने पार्षद सैनी व वार्ड के लोगों से भी आग्रह किया कि वे भी सतर्क रहें। हर गतिविधि पर नजर रखें। एसडीएम ने पुलिस प्रशासन को रात के समय गश्त के लिए भी आदेश दिया। नगर परिषद को भी जल्द ही सभी लाइट ठीक करने के आदेश दिए। सैनी ने सेक्टर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पैसों के लालच में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी अनजान व्यक्ति को मकान किराये पर ना दें।

chat bot
आपका साथी