प्रियंका, महक व तनवी की लिखाई रही सबसे सुंदर

- पढ़े भारत बढ़े भारत के तहत हुई खंड स्तरीय प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 07:41 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 07:41 AM (IST)
प्रियंका, महक व तनवी की लिखाई रही सबसे सुंदर
प्रियंका, महक व तनवी की लिखाई रही सबसे सुंदर

- पढ़े भारत, बढ़े भारत के तहत हुई खंड स्तरीय प्रतियोगिता फोटो-11: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर के राजकीय स्कूल तबेला में पढ़े भारत बढ़े भारत के अंतर्गत खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में भारी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विजेता 22 फरवरी को झज्जर में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में ऋषि कुमार, कश्मीर सहरावत, सुमन, मंजू, हेमलता, भारती व सुमन ने जज की भूमिका निभाई। गीता छिल्लर, नीलम, सुशीला, संदीप व अशोक आयोजक रहे।

कार्यक्रम में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के बीच हुई वर्तनी प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ की प्रियंका, राजकीय उच्च विद्यालय बालौर से महक और राजकीय माध्यमिक गोयला कला से तनवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पेल बी प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ से गुलाबशा, राजकीय उच्च विद्यालय बालौर से रिषभ और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातन से अंजलि प्रथम स्थान पर रहे। हिदी कहानी लिखो प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय लगरपुर से शुभम, राजकीय उच्च विद्यालय देवरखाना से गार्गी यादव और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ से नैना प्रथम रहे। हिदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से सोनम, राजकीय उच्च विद्यालय बालौर से कृष और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ से नैना पहले स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेहंदीपुर से दक्ष, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ से अनीता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूना माजरा से शुभम ने पहला स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी