मिनी जंगल तीन में पौधों की देखभाल की गई, साथ में ही पर्यावरण संगोष्ठी

पौधों के कारण जलवायु अनुकूल रहती है तथा बारिश भी अच्छी मात्रा में व समय पर होती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:30 AM (IST)
मिनी जंगल तीन में पौधों की देखभाल की गई, साथ में ही पर्यावरण संगोष्ठी
मिनी जंगल तीन में पौधों की देखभाल की गई, साथ में ही पर्यावरण संगोष्ठी

पौधों के कारण जलवायु अनुकूल रहती है तथा बारिश भी अच्छी मात्रा में व समय पर होती है। फोटो-13:

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहादुरगढ़, क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन व बाल हितैषी सेवा संघ के सदस्यों ने मिलकर सेक्टर 13 की तरफ बनाए गए मिनी जंगल-तीन की साफ-सफाई की गई। यहां पर पेड़ों में खाद पानी डाला गया। जंगल में खरपतवार को साफ किया गया। इस कार्य में बच्चों ने भी भरपूर सहयोग किया। उसके बाद पर्यावरण संगोष्ठी हुई, जिसमें अलग-अलग वक्ताओं ने बताया कि पर्यावरण हमारे लिए क्या महत्व रखता है। एक पेड़ शुरू से अंत तक अपने जीवन काल में हमें क्या-क्या प्रदान करता है। पेड़ सिर्फ हमें आक्सीजन ही नहीं बल्कि फल, लकड़ी, औषधि, कोयला, जंगली जानवरों व पशु पक्षियों के लिए घर प्रदान करते हैं और वायरस से भी हमारा बचाव करते हैं। हमारी पृथ्वी को सुंदर बनाते हैं। वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण को कम करने में भी मदद करते हैं। पौधों के कारण जलवायु अनुकूल रहती है तथा बारिश भी अच्छी मात्रा में व समय पर होती है। आज जैसे हम कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं, इसका कारण यही है कि अभी हमारे पास जंगल नहीं है। पहले यह वायरस जंगल में पनपते थे और वहीं तक सीमित रहते थे लेकिन आज जैसे कि जंगल खत्म होते जा रहे हैं तो इन वायरस का असर हमारे ऊपर पड़ रहा है। एक व्यक्ति अपने पूरे जीवन काल में कितने पौधों की आक्सीजन ग्रहण करता है यह सब बताया गया और सभी से विनती की गई कि सभी को अपने पूरे जीवन काल में कम से कम सात-आठ पौधे जरूर लगाने चाहिए।

chat bot
आपका साथी