सड़क किनारे मिला एक्सपायर दवाओं का ढेर, विभाग करेगा जांच

डाबौदा-मांडौठी के बीच में सड़क किनारे एक्सपायर दवाइयों की रैपर का ढेर मिला है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दवाइयां सरकारी सप्लाई की हैं या फिर प्राइवेट।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:18 AM (IST)
सड़क किनारे मिला एक्सपायर दवाओं का ढेर, विभाग करेगा जांच
सड़क किनारे मिला एक्सपायर दवाओं का ढेर, विभाग करेगा जांच

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : डाबौदा-मांडौठी के बीच में सड़क किनारे एक्सपायर दवाइयों की रैपर का ढेर मिला है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दवाइयां सरकारी सप्लाई की हैं या फिर प्राइवेट। यहां पर इतनी भारी मात्रा में दवाइयों के रैपर किसने डाले। यह अभी पता नहीं चल पाया है। शनिवार को सड़क से गुजरे अनिल राठी ने यह सूचना सोशल मीडिया पर साझा की। उधर, झज्जर के सीएमओ डा. संजय दहिया का कहना है कि यह जांच का विषय है। दवाइयां कहां की हैं। किसने डालीं। सभी एक्सपायर हैं या नहीं। इसकी जांच करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी