पटेल नगर में एक प्लाट में टावर लगाने का लोगों ने किया विरोध

अब उन्होंने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय झज्जर में जाकर अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:00 PM (IST)
पटेल नगर में एक प्लाट में टावर लगाने का लोगों ने किया विरोध
पटेल नगर में एक प्लाट में टावर लगाने का लोगों ने किया विरोध

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): पटेल नगर के 66 फुटा रोड के नजदीक प्लाट में लगाए जा रहे एक कंपनी के टावर को लेकर विरोध होने लगा है। कुछ दिन पहले यहां रहने वाले कई लोगों ने एसडीएम व नगर परिषद के अधिकारियों को भी शिकायत की थी लेकिन उसके बाद भी जब काम पूरी तरह से बंद नहीं हुआ तो लोग विरोध में फिर से खड़े हो गए। अब उन्होंने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय झज्जर में जाकर अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और घरों के आसपास टावर नहीं लगाए जाने की पुरजोर मांग भी की। पटेल नगर निवासी सुरेश, दिलबाग, मुकेश, प्रवीन, सतीश, रामप्रसाद, लीलावती, ममता, वीना, प्रमिला समेत कई अन्य ने कहा कि उनके यहां एक प्लाट में प्राइवेट कंपनी का एक टावर लगाया जा रहा है जो कि रिहायशी क्षेत्र में ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि टावर लगने से यहां कई तरह की परेशानियों उन्हें होंगी। बच्चों से लेकर बड़ों तक के स्वास्थ्य को लेकर यहां पर खतरा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि आबादी के बीच में टावर लगाए जाने को लेकर वे शुरु से ही विरोध कर रहे हैं मगर उसके बाद भी कोई ध्यान इस तरह नहीं दिया जा रहा। अब इसको लेकर अपनी कड़ी नाराजगी जताने वाले लोग मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे और अपनी लिखित शिकायत यहां दी है। उन्होंने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि उनके यहां टावर नहीं लगने दिया जाए क्योंकि टावर लगने से उससे निकलने वाली रेडिएशन से बच्चों से लेकर बुजुर्गाें तक के स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ेगा। बता दें कि इससे पहले उन्होंने 13 सितंबर को बहादुरगढ़ में भी अधिकारियों को शिकायत की थी।

chat bot
आपका साथी