दिल्ली रोहतक रोड पर पैचवर्क शुरू, लगा जाम, एंबुलेंस भी फंसी

दिन में पैचवर्क का काम चलने की वजह से दिल्ली-रोहतक रोड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:20 PM (IST)
दिल्ली रोहतक रोड पर पैचवर्क शुरू, लगा जाम, एंबुलेंस भी फंसी
दिल्ली रोहतक रोड पर पैचवर्क शुरू, लगा जाम, एंबुलेंस भी फंसी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

बारिश के मौसम में सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है। शहर में दिल्ली-रोहतक रोड पर गहरे गड्ढे बनने से चालक परेशान थे। अब यहां पर बने इन गड्ढों को लेकर पैचवर्क शुरू किया गया है। दिन में पैचवर्क का काम चलने की वजह से दिल्ली-रोहतक रोड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम में कई बार एंबुलेंस भी फंसी रही। साथ ही पैचवर्क के दौरान उड़ती धूल भी चालकों को परेशान करती रही है। ऐसे में चालकों ने दिन के बजाय भीड़भाड़ वाले इलाकों में रात के समय पैचवर्क करने की मांग की है। शुक्रवार की दोपहर दिल्ली-रोहतक रोड पर पकौड़ा चौक के पास बने गड्ढों को भरने के लिए मशीन की मदद से पैचवर्क किया गया। उधर, दिल्ली जाने वाले हर मार्ग पर पैचवर्क शुरू हो गया है। बहादुरगढ़ क्षेत्र में दिल्ली जाने वाले इन वैकल्पिक रास्तों को किया जा रहा ठीक:

- बहादुरगढ़ से झाड़ौदा बार्डर

- बहादुरगढ़ से निजामपुर

- बहादुरगढ़ से निजामपुर बाया बामनौली

- बहादुरगढ़ से झाड़ौदा वाया सिदीपुर

- एमआइई में रेडक्रास रोड से पीवीसी मार्केट

- सैनिक स्कूल से बाईपास

- बहादुरगढ़ से नजफगढ़ वाया गांव इस्सरहेड़ी

- बहादुरगढ़ से निजामपुर वाया छोटूराम नगर

- सेक्टर नौ मोड़ से मामा चौक बहादुरगढ़

- सेक्टर नौ मोड़ से झाडौदा फलाईओवर बाईपास

- झाड़ौदा फलाईओवर बाईपास से बालौर चौक बाईपास

chat bot
आपका साथी