सब्जी मंडी में आमजन के प्रवेश पर रोक, रिटेल व रेहड़ी दुकानें भी बंद करने के आदेश, थोक बिक्री का समय सुबह पांच से 11 बजे तक तय

थोक विक्रेताओं को ही सब्जी बेचने की अनुमति होगी और वह भी केवल फेरी वालों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:23 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:23 AM (IST)
सब्जी मंडी में आमजन के प्रवेश पर रोक, रिटेल व रेहड़ी दुकानें भी  बंद करने के आदेश, थोक बिक्री का समय सुबह पांच से 11 बजे तक तय
सब्जी मंडी में आमजन के प्रवेश पर रोक, रिटेल व रेहड़ी दुकानें भी बंद करने के आदेश, थोक बिक्री का समय सुबह पांच से 11 बजे तक तय

थोक विक्रेताओं को ही सब्जी बेचने की अनुमति होगी और वह भी केवल फेरी वालों को फोटो-15: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सब्जी मंडी में रिटेल व रेहड़ी दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही यहां पर आम जनता की एंट्री भी नहीं हागी। थोक विक्रेताओं को ही सब्जी बेचने की अनुमति होगी और वह भी केवल फेरी वालों को। इसके लिए फेरी वालों को पिछली बार की तरह पास जारी होंगे। वैसे तो बुधवार सुबह मार्केट कमेटी की टीम इन आदेशों का हवाला देकर दुकानों को बंद कराने के लिए पहुंच गई, लेकिन दुकानदारों ने उससे पहले ही काफी सब्जियां बिक्री के लिए खरीद रखी थी। दुकानें सजी थीं। ऐसे में वे लिखित नोटिस पर अड़ गए। साथ ही माल की बिक्री तक की मोहलत भी मांगी। इधर, कमेटी अधिकारियों ने साफ कर दिया कि वीरवार सुबह से सभी आदेश लागू होंगे। मंडी में कोई भी फुटकर दुकान नहीं खुलेगी, न ही रेहड़ी लगेगी। थोक विक्रेताओं (आढ़ती) को यहां पर सुबह पांच से 11 बजे तक माल बेचने की अनुमति होगी। पिछली बार मंडी में ही फूटा था कोरोना बम :

कोरोना काल की शुरूआत में सबसे पहले बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में एक साथ कई संक्रमित मिलने से यहां पर कोरोना बम फूट गया था। उस समय सबसे ज्यादा केस सब्जी मंडी से ही जुड़े थे। हालांकि सभी स्वस्थ होकर घर आ गए थे, लेकिन सब्जी मंडी को लंबे समय तक कंटेनमेंट जोन में रखा गया था। कई महीनों बाद यहां पर फुटकर दुकानें शुरू हो पाई थी। यहां पर कोरोना संक्रमण फैलने की वजह दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जियों की आवक वजह रही थी। वहीं से कोरोना कैरी होकर यहां तक पहुंचा था। रात को ही पहुंचा था पत्र :

मार्केट कमेटी के पास बुधवार रात को इस संबंध में पत्र पहुंचा था। इसमें साफ किया गया है सब्जी मंडी में आम लोगों का आना-जाना खूब होता है। यहां पर भीड़ लगती है। इस बार प्रशासन की ओर से सबसे पहले सब्जी मंडी से ही पाबंदी शुरू की गई है। मार्केट कमेटी के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सभी रिटेलर और रेहड़ी वालों को आदेशों से अवगत करवा दिया गया है। अगर आदेशों की पालना नहीं होती है तो कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। उधर, सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप दलाल ने बताया कि आदेश तो सभी मंडियों के लिए ही जारी हुए हैं। हमारे अकेले के लिए नहीं हैं। बुधवार सुबह ही दुकानदारों ने माल खरीदकर अपनी दुकान सजाई थी। उनके लिए दिक्कत हुई। मार्केट कमेटी के अधिकारियों से यही निवेदन किया गया कि इस बारे में पहले नोटिस तो दिया जाना चाहिए था। इस बारे में प्रशासन और अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने के कारण वैसे तो पहले ही ग्राहक कम हैं।

chat bot
आपका साथी