सेक्टर-छह में जलभराव से टूटकर गिर रही वाहनों की नंबर प्लेट, ट्रैफिक पुलिस इकट्ठा कर पहुंचा रही मालिकों तक

-अकेले सेक्टर-छह से पुलिस ने इकट्ठा की नौ नंबर प्लेट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:40 PM (IST)
सेक्टर-छह में जलभराव से टूटकर गिर रही वाहनों की नंबर प्लेट, ट्रैफिक पुलिस इकट्ठा कर पहुंचा रही मालिकों तक
सेक्टर-छह में जलभराव से टूटकर गिर रही वाहनों की नंबर प्लेट, ट्रैफिक पुलिस इकट्ठा कर पहुंचा रही मालिकों तक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

सेक्टर-छह में बरसाती पानी के जमाव का कहां-कहां विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसका एक और खास पहलू सामने आया है। यहां सड़कों पर जमा बरसाती पानी में सेक्टर निवासियों की गाड़ियों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट टूटकर गिर रही है। हाल ही में हुए जलजमाव के बाद यहां की ट्रैफिक पुलिस ने अकेले सेक्टर-छह की सड़कों से इस तरह की नौ नंबर प्लेट इकट्ठा की है। अब पुलिस सभी नंबर प्लेट से जुड़े वाहन मालिकों का पता निकालकर उन तक ये नंबर प्लेट पहुंचाने में जुटी है। खास बात यह है कि एक नंबर प्लेट की कीमत एक हजार रुपये है। इस तरह पुलिस वाहन मालिकों का यह खर्च बचा रही है। पुलिस ने सेक्टर की सड़कों से इस तरह की नौ नंबर प्लेट इकट्ठा की हैं। इनमें से एक नंबर प्लेट दिल्ली में रजिस्टर्ड किए गए वाहन की है, जबकि बाकी आठ नंबर प्लेट बहादुरगढ़ में रजिस्टर्ड गाड़ियों की ही हैं। पुलिस का कहना है कि सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट बारिश के पानी में ही टूटकर गिरी हुई है। इनमें से दो-तीन नंबर प्लेट तो पुलिस ने वाहन मालिकों तक पहुंचा भी दी हैं। बाकी के वाहन मालिक बहादुरगढ़ के सेक्टर-छह में स्थित ट्रैफिक थाने से अपने वाहन की नंबर प्लेट हासिल कर सकते हैं। इसको लेकर पुलिस ने सूचना सार्वजनिक की है। वर्जन..

सड़कों पर अत्यधिक पानी से बार-बार आवाजाही की वजह से वाहन की नंबर प्लेट टूटकर गिर जाती है। पुलिस को ऐसी नौ नंबर प्लेट मिली है। इनको वाहन मालिकों तक पहुंचाया जा रहा है।

-- देवेंद्र कुमार, एसएचओ, ट्रैफिक थाना

chat bot
आपका साथी