कोरोना का टीका लगाने में अब लोग दिखा रहे उत्साह, कम पड़ रही वैक्सीन

कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए लोग अब जागरूक हो रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:46 PM (IST)
कोरोना का टीका लगाने में अब लोग दिखा रहे उत्साह, कम पड़ रही वैक्सीन
कोरोना का टीका लगाने में अब लोग दिखा रहे उत्साह, कम पड़ रही वैक्सीन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए लोग अब जागरूक हो रहे हैं। धीरे-धीरे लोग मिथक तोड़कर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। सिविल अस्पताल के अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगवाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंपों में भी लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं। आलम यह है कि जहां पर भी कैंप लगता है, वहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है और वैक्सीन कम रह जाती है।

वीरवार को रेलवे रोड के प्राचीन शिव मंदिर में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। यहां पर भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। काफी संख्या में बुजुर्ग यहां पर वैक्सीन लगवाने पहुंच गए। 156 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन प्रभारी डा. संजीव मलिक ने बताया कि वीरवार को पूरे जिले में 1645 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वृद्ध मां के साथ बैसाखी के सहारे पहुंचा बेटा

वैक्सीन लगवाने के लिए शिव मंदिर में वृद्ध मां के साथ एक व्यक्ति बैसाखी के सहारे भी कैंप में पहुंचा। नई बस्ती के तुलसी राम ने बताया कि वह पैरों से लाचार है। उसकी मां भी बैसाखी के सहारे ही चलती है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए हम दोनों को काफी उत्साह था। इसलिए आसपास के क्षेत्र में कैंप का इंतजार कर रहे थे। अब कैंप लगा तो दोनों वैक्सीन लगवाने आए और कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। दूसरे लोगों को भी यह वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। रेलवे रोड के शिव मंदिर में 156 ने लगवाई वैक्सीन

शहर के रेलवे रोड स्थित काठ मंडी में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 156 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कैंप में डा. उमेश, एएनएम हेमलता, एकता व सुरेश बाला ने वैक्सीन लगाने का काम किया। इस मौके पर नप के वाइस चेयरमैन विनोद कुमार, रामेहर गुप्ता, सत्यपाल वत्स, नरेश बंसल, प्रहलाद राय मित्तल, सत्यप्रकाश शर्मा, संजय सिगला, दीपक जैन, कृष्ण, राजबीर बंसल, राजेश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी