अब निर्माता कंपनियां ही करेंगी अपने वाहनों की फिटनेस जांच, रोहद में आयशर कंपनी का जांच केंद्र खुला, तीन अन्य खोलने की तैयारी

- बहादुरगढ़ में टाटा मारुति व आशोका लीलेंड कंपनी के भी जांच केंद्र खोलने की चल रही प्रक्रिया - जिला परिवहन अधिकारी एचपीएस धारणा यादव ने गुरुग्राम में रहते हुए इस तरह निर्माता कंपनियों के यहां फिटनेस जांच केंद्र खोलने का दिया था सुझाव - उनके सुझाव पर परिवहन विभाग की ओर से हर जिले में खोले जा रहे वाहन फिटनेस जांच केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:55 PM (IST)
अब निर्माता कंपनियां ही करेंगी अपने वाहनों की फिटनेस जांच, रोहद में आयशर कंपनी का जांच केंद्र खुला, तीन अन्य खोलने की तैयारी
अब निर्माता कंपनियां ही करेंगी अपने वाहनों की फिटनेस जांच, रोहद में आयशर कंपनी का जांच केंद्र खुला, तीन अन्य खोलने की तैयारी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

हल्के व भारी वाहनों की फिटनेस जांच और पासिग की कार्रवाई अब रोहतक के बजाय बहादुरगढ़ में हो जाया करेगी। वाहनों की पासिग के लिए ट्रांसपोर्टरों को अब करीब 50 किलोमीटर दूर जाने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। यहां के गांव रोहद में आयशर कंपनी की ओर से वाहन फिटनेस जांच केंद्र खोला गया है। टाटा, मारुति व अशोका लीलेंड कंपनियों के वाहन फिटनेस जांच केंद्र भी ही खोले जाएंगे। टाटा कंपनी के जांच केंद्र की इसी सप्ताह में परिवहन विभाग से अनुमति मिलने की संभावना है। अन्य कंपनियों के जांच केंद्रों की फाइल भी प्रक्रिया में है। इन कंपनियों के जांच केंद्रों पर सिर्फ उसी कंपनी के द्वारा बनाए गए वाहनों की जांच होगी। ऐसे में जिन कंपनियों के यहां पर जांच केंद्र नहीं खोले जाएंगे वो साथ लगते गुरुग्राम, रोहतक या फिर अन्य केंद्रों पर बने संबंधित कंपनी के फिटनेस जांच केंद्र में अपने वाहन की पासिग करवा सकेंगे। निर्माता कंपनियों के यहां फिटनेस जांच केंद्र खोलने का सुझाव एचपीएस अधिकारी धारणा यादव ने गुरुग्राम में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव एवं जिला परिवहन अधिकारी के पद रह रहते हुए परिवहन विभाग को दिया था। उनके सुझाव पर पहले गुरुग्राम में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक केंद्र खोला गया। यह प्रयोग सफल रहा तो इसके बाद हर जिले में निर्माता कंपनियों के वाहन फिटनेस जांच केंद्र खोले जा रहे हैं। बहादुरगढ़ के रोहद में आयशर कंपनी का जांच केंद्र खोलने से काफी फायदा हुआ है। अन्य कंपनियों के केंद्र भी यहां खुलने से वाहन चालकों को काफी फायदा होगा। उन्हें करीब 50 किलोमीटर दूर रोहतक नहीं जाना पड़ेगा। इससे पहले मोटर व्हीकल निरीक्षक वाहनों की पासिग करते थे। हर माह करीब 800 वाहनों की जांच होती थी। बहादुरगढ़ में करीब 11 हजार आटो हैं। दूसरे वाहनों की संख्या भी इससे कई गुणा ज्यादा है। रोहद में वाहन फिटनेस टेस्टिग खुलते ही वाहनों की पासिग हुई आसान:अजमेर

बहादुरगढ़ में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले सोनीपत के गांव सिसाना निवासी अजमेर ने बताया कि रोहद में आयशर कंपनी का वाहन फिटनेस टेस्टिग केंद्र खुल गया है। इससे उन्हें काफी आसानी हुई है। पहले वे अपने वाहनों की फिटनेस जांच व पासिग के लिए रोहतक लेकर जाते थे। सप्ताह में एक दिन ही वाहन पास होते थे। ऐसे में उन्हें पूरा दिन लग जाता था। अब मात्र दो घंटे में वाहनों की फिटनेस जांच होकर पासिग हो जाती है। सरकारी फीस भी आनलाइन ली गई। किसी तरह का झंझट नहीं हुआ। वर्जन..

जब मैं गुरुग्राम में डीटीओ के पद पर कार्यरत थी तो मैंने यह सुझाव दिया था कि निर्माता कंपनियां ही अपने वाहनों की जांच करें और उनके डीलरों के यहां हर जिले में वाहन फिटनेस टेस्टिग केंद्र खोले जाएंगे। मेरे सुझाव पर परिवहन विभाग ने हर जिले में इस तरह के केंद्र कंपनियों के डीलरों के यहां खोलने शुरू कर दिए हैं। बहादुरगढ़ में रोहद में आयशर कंपनी का केंद्र खुल चुका है। टाटा, मारुति व अशोका लीलेंड कंपनी का भी केंद्र भी जल्द ही खोल दिया जाएगा। इससे वाहन चालकों को काफी आसानी होगी। वे अपने वाहनों को इन केंद्रों पर मात्र दो घंटे में ही पासिग करवा सकते हैं। वाहनों की पासिग फीस आनलाइन ली जा रही है। पूरी पारदर्शिता के साथ वाहनों की पासिग होती है।

chat bot
आपका साथी