अब एमआइई पार्ट ए और बी में नियमित होगी सफाई, जल्द खुलेगा टेंडर

आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (एमआइई) पार्ट ए व बी के भी दिन अब बहुरने वाले हैं। यहां भी अब नियमित रूप से सफाई हुआ करेगी। एनजीटी के निर्देशों की पालना कराने के लिए उपायुक्त ने कुछ माह पहले नगर परिषद को इन दोनों औद्योगिक क्षेत्रों की सफाई का जिम्मा दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:30 AM (IST)
अब एमआइई पार्ट ए और बी में नियमित होगी सफाई, जल्द खुलेगा टेंडर
अब एमआइई पार्ट ए और बी में नियमित होगी सफाई, जल्द खुलेगा टेंडर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (एमआइई) पार्ट ए व बी के भी दिन अब बहुरने वाले हैं। यहां भी अब नियमित रूप से सफाई हुआ करेगी। एनजीटी के निर्देशों की पालना कराने के लिए उपायुक्त ने कुछ माह पहले नगर परिषद को इन दोनों औद्योगिक क्षेत्रों की सफाई का जिम्मा दिया था। ऐसे में नप ने करीब एक पखवाड़ा पहले दोनों क्षेत्रों की सफाई कराने के लिए टेंडर लगाया था। टेंडर में बिड लेने की तारीख अब खत्म हो चुकी है। एक-दो दिन में यह टेंडर खोला जाएगा। टेंडर आवंटित होते ही एमआइई के दोनों भागों में सफाई कार्य शुरू कर दिया जाएगा। टेंडर खुलने के बाद ही पता चलेगा कि इस कार्य पर नप की ओर से प्रति माह कितनी राशि खर्च की जाएगी। गौरतलब है कि एमआइई एरिया में करीब तीन हजार फैक्ट्री हैं। यहां साफ-सफाई न होने से उद्यमियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़कों पर गंदगी पड़ी रहती है। यह एरिया एचएसआइआइडीसी के अधीन आता है। बात जब यहां पर सफाई की शुरू हुई तो निगम अधिकारियों ने कहा कि अगर उद्यमी शुल्क देने को राजी होंगे तो वे सफाई कार्य करवा सकते हैं। मगर उद्यमियों ने कहा कि वे नगर परिषद में प्रापर्टी टैक्स जमा कराते हैं तो सफाई का काम नप को ही कराना चाहिए। इस पर डीसी ने नगर परिषद अधिकारियों को यहां की सफाई करने के निर्देश दिए थे। ठेकेदार के पास होने चाहिए 10 ट्रैक्टर व दो जेसीबी मशीन

नगर परिषद की ओर से टेंडर में 44 शर्तें लगाई हैं, जो टेंडर वाले ठेकेदार को पूरी करनी होंगी। इनमें सबसे अहम शर्त तो यह हैं कि टेंडर लेने वाले ठेकेदार को 10 ट्रैक्टर व दो जेसीबी मशीनें पंजीकृत होनी चाहिए। इनसे सफाई कार्य करवाया जाएगा। इसके साथ ही रविवार के दिन व सरकारी अवकाश के दिन भी सफाई कार्य करवाना होगा। सफाई से संबंधित शिकायतों का समाधान कराने के लिए एक टोल फ्री नंबर देना होगा तथा नप कार्यालय में शिकायत केंद्र भी खोलना होगा। अगर सफाई कार्य में कहीं कमी मिली तो ठेकेदार पर पांच हजार रुपये का जुर्माना किया जा सकता है। ठेकेदार को ठोस कचरा प्रबंधन 2016 के सभी नियमों का पालन करना होगा। एमआइई पार्ट ए व बी में एनजीटी के निर्देशों की पालना करने के लिए सफाई का कार्य नगर परिषद को दिया गया था। इसके लिए टेंडर लगा दिया गया था। इसे एक-दो दिन में खोल दिया जाएगा। टेंडर आवंटित होने के बाद यहां पर सफाई का कार्य शुरू कराया जाएगा।

नवीन धनखड़, कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी