अब आठ किलोमीटर तक 20 रुपये किराया लेंगे आटो चालक, 20 अक्टूबर से होगा लागू

-लोगों ने किया विरोध प्रशासन से संज्ञान लेने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:55 PM (IST)
अब आठ किलोमीटर तक 20 रुपये किराया लेंगे आटो चालक, 20 अक्टूबर से होगा लागू
अब आठ किलोमीटर तक 20 रुपये किराया लेंगे आटो चालक, 20 अक्टूबर से होगा लागू

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

कई दिन पहले से किराया बढ़ाने का ऐलान कर चुके आटो चालकों ने अब इसको लागू करने की तारीख तय कर दी है। बैठक करके आटो चालकों ने 20 अक्टूबर से किराया वृद्धि लागू करने का ऐलान किया है। आठ किलोमीटर तक 20 रुपये किराया लेंगे। आटो चालकों ने एक बैठक की ओर तर्क दिया कि आसपास के शहरों में किराया बढ़ाया जा चुका है। बहादुरगढ़ में ही किराया वर्ष 2015 से लेकर आज तक नहीं बढ़ा है। इस कारण वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। अब डीजल और सीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। उनके लिए वाहन की किश्त अदा करना भी मुश्किल होता है। आटो चालक विनय, साहब सिंह, अमर, अरविद, मोनू, सुनील, प्रवीण, नरेंद्र, सुरेश, धर्मेंद्र, रामनिवास का कहना है कि सभी की सहमति से ही यह फैसला लिया गया है। उधर, लोगों ने किराया बढ़ोतरी का विरोध करते हुए प्रशासन से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है। लोगों का कहना है कि विगत में भी आटो चालकों ने किराया बढ़ाया था। इसमें दूरी के हिसाब से किराया तय हुआ था। तब भी इसका विरोध हुआ था और अब भी यह नाजायज है। लोगों का कहना है कि इस तरह की मनमानी पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। दिल्ली में आज भी अनेक रूटों पर न्यूनतम किराया पांच रुपये है। जब दिल्ली में किराया पांच रुपये है तो बहादुरगढ़ में इतना किराया तय करना गलत है। रोडवेज बसों में जो किराया किमी के हिसाब से होता है, वही सभी सवारी वाहनों पर लागू होना चाहिए। कुछ समय पहले ही आटो चालकों ने किराया बढ़ाया था। अब फिर बढ़ोतरी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी