नॉन प्रैक्टिस और युवा वकील करेंगे बार की चौधर का फैसला

बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव की चौसर बिछ चुकी है। छह नवंबर को मतदान के कुछ देर बाद ही मतगणना कर बार की प्रधानी समेत अन्य पदों के लिए नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:00 AM (IST)
नॉन प्रैक्टिस और युवा वकील करेंगे बार की चौधर का फैसला
नॉन प्रैक्टिस और युवा वकील करेंगे बार की चौधर का फैसला

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव की चौसर बिछ चुकी है। छह नवंबर को मतदान के कुछ देर बाद ही मतगणना कर बार की प्रधानी समेत अन्य पदों के लिए नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा हो जाएगी।

बार एसोसिएशन की प्रधानी के लिए 10 बार प्रधान रह चुके एडवोकेट विजेंद्र राठी और निवर्तमान प्रधान राजेंद्र लोहचब के बीच आमने-सामने का मुकाबला है। बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनावों में विजेंद्र राठी ने जब भी खुद चुनाव लड़ा तो जीत ही हुई। मगर उनके चुनावी रण में न उतरने पर प्रतिद्वंद्वियों ने उनके द्वारा समर्थित उम्मीदवार को अमूमन हराया है। पिछली बार के चुनावों में भी राजेंद्र लोहचब कुछ इसी तरह चुनाव में जीत हासिल करके प्रधान चुने गए थे और इस बार यहां के इतिहास को बदलने के लिए राजेंद्र लोहचब पूरी तरह आमादा हैं। नॉन प्रैक्टिस वकील करेंगे प्रधानी का फैसला

यहां के चुनावों में प्रधानी के ताज का फैसला अमूमन वो वकील करते हैं जो नॉन प्रैक्टिस हैं। बार में इनकी संख्या 300 के आसपास है। साथ ही युवा वकील भी बार के चुनावों में हार-जीत का अंदर पैदा करने में अब अहम भूमिका निभाने लगे हैं। उनकी युवा सोच अब बदलाव चाहने लगी है। यहां पर युवा वकीलों की संख्या भी अच्छी खासी है। 250 से ज्यादा वकील युवा

एक अनुमान के मुताबिक, यहां करीब 250 से ज्यादा वकील युवा हैं। ऐसे में युवाओं और नॉन प्रैक्टिस वकीलों पर चुनावों में हार-जीत का दारोमदार है। युवाओं और नॉन प्रैक्टिस वकीलों को लुभाने के लिए उम्मीदवारों ने अपने-अपने पैंतरें चलने शुरू कर दिए हैं। वकीलों को व्यक्तिगत तौर पर मिलकर उन्हें पक्ष में करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे 564 वकील

बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनावों में मतदान के लिए 564 वकीलों को पात्र पाया गया है। ये वोट डाल सकेंगे। यहां पर प्रधान पद के लिए निवर्तमान प्रधान राजेंद्र लोहचब व विजेंद्र राठी के बीच आमने-सामने का मुकाबला है। प्रधान पद के अलावा उपप्रधान पद पर सुनित सांगवान व मुकेश कुमार, सचिव पद पर ललित कुमार व राजदीप छिल्लर, कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र राठी, मनोज कुमार व राकेश चंद्र, सह सचिव पद पर एडवोकेट सुनील शर्मा व एडवोकेट सौरभ डागर के बीच मुकाबला होगा। बार एसोसिएशन के चुनाव छह नवंबर को होंगे। नामांकन प्रक्रिया पहले ही हो चुकी है। वहीं उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए मान्य हैं।

तेजवीर सिंह, निर्वाचन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी