यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से एनजीटी सख्त, 31 मार्च तक ड्रेनों में सीधा डल रहे सीवरेज को बंद करने के आदेश

- जिला नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्र के संबंधित विभागों के अधिकारियों की ली बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 08:40 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 08:40 AM (IST)
यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से एनजीटी सख्त, 31 मार्च तक ड्रेनों में सीधा डल रहे सीवरेज को बंद करने के आदेश
यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से एनजीटी सख्त, 31 मार्च तक ड्रेनों में सीधा डल रहे सीवरेज को बंद करने के आदेश

- जिला नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्र के संबंधित विभागों के अधिकारियों की ली बैठक

- वेस्ट जुआं ड्रेन, मुंगेशपुर ड्रेन व कसार ड्रेन में गिर रहे सीवरेज के पानी को एसटीपी से जोड़ने की दी हिदायत फोटो-7: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

जिला नगर आयुक्त(डीएमसी) आशिमा सांगवान की ओर से सेप्टिक मैनेजमेंट के तहत बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक का विषय ड्रेनों में सीधे डल रहे गंदे पानी को बंद करने के लिए दिए एनजीटी के आदेशों को लेकर था। दरअसल, यमुना में अमोनिया के बढ़ते स्तर को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल(एनजीटी) ने शहरों के साथ से गुजरने वाली ड्रेनों में सीधे डाले जा रहे गंदे पानी पर रोक लगाने के आदेश दे रखे हैं। यह गंदा पानी सीवर व सेप्टिक टैंकरों की ओर से ड्रेनों में डाला जा रहा है। इस पानी को सीवर लाइन के माध्यम से जोड़कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी)व कॉमन एफलुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीइटीपी) में डालने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह पानी ट्रीट होकर ड्रेन में डल सके। बैठक में 31 मार्च तक यह कार्य पूरा करने की हिदायत अधिकारियों को दी है। बैठक में नगर परिषद से कार्यकारी अभियंता नवीन धनखड़, एमई अमन राठी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एसडीओ अमित दहिया, जनस्वास्थ्य विभाग से एसडीएम अनिल रोहिल्ला के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। किस नाले से कितना गंदा पानी ड्रेन में डल रहा

वेस्ट जुआं ड्रेन:

नाला गंदा पानी किलोलीटर में

कबीर बस्ती के पास 800

नेहरु पार्क कालोनी के पास 500

रेलवे रोड दोनों तरफ 300

नाहरा-नाहरी रोड 400

परनाला रोड 250

छिकारा कालोनी 300

दुर्गा कालोनी 150

इंदिरा मार्केट 300

नई बस्ती 340

अग्रवाल कालोनी 275

विवेकानंद नगर 150

धर्म विहार 130 मुंगेशपुर ड्रेन:

छोटूराम नगर 450

लाइनपार कालोनी 350

एमआइई एरिया 650

वार्ड 9 में रेलवे लाइन के पास 400

नोट: इनमें से कई नाले सीवर लाइन से जोड़े गए हैं और कुछ अन्य नए प्वाइंट भी दोबारा किए सर्वे में मिले हैं किसान आंदोलन स्थल की सफाई को लेकर 250 सफाई कर्मचारियों की मिली स्वीकृति, डीएमसी ने लिया व्यवस्था का जायजा:

किसान आंदोलन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 250 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति डेली वेज पर करने की स्वीकृति नगर परिषद को मिली है। इनमें से बुधवार को 110 सफाई कर्मचारी काम पर आए। इन कर्मचारियों ने सफाई की। डीएमसी आशिमा सांगवान ने भी अधिकारियों के साथ यहां का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। वर्जन...

सीवर का पानी ड्रेन में न जाए इसके लिए कार्रवाई चल रही है। नप ने कई नालों को सीवर से जोड़ा है। कुछ जगह अमृत योजना में सीवर लाइन डाली जाएगी, उसमें जोड़ा जाएगा। यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

-नवीन धनखड़, कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी