कानौंदा में आज होगी नई पहल, दूल्हा-दुल्हन लेंगे अंगदान का संकल्प

कानौंदा में नौ दिसंबर को गढ़ी सांपला से दूल्हा संदीप कानौंदा में बरात लेकर पहुंचेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:10 PM (IST)
कानौंदा में आज होगी नई पहल, दूल्हा-दुल्हन लेंगे अंगदान का संकल्प
कानौंदा में आज होगी नई पहल, दूल्हा-दुल्हन लेंगे अंगदान का संकल्प

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

क्षेत्र के गांव कानौंदा में वीरवार को होने वाली शादी में फेरों की रस्म के बीच दूल्हा-दुल्हन अनूठा संकल्प लेंगे। आठवें फेरे के रूप में यहां पर दुल्हा-दूल्हन द्वारा अंगदान का वचन लिया जाएगा। इसके लिए वे बाकायदा फार्म भरेंगे। रोहतक के गांव गढ़ी सांपला से वीरवार को उपमंडल के गांव कानौंदा में बारात पहुंचेगी। खरहर की समाज कल्याण शिक्षा समिति के प्रयास से यह पहल होगी। समिति प्रधान आनंद ने बताया कि उनके संगठन की ओर से लगातार अंगदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कानौंदा में नौ दिसंबर को गढ़ी सांपला से दूल्हा संदीप कानौंदा में बरात लेकर पहुंचेगा। दुल्हन सुरेखा उनके साथ सात फेरे लेंगी। आठवें फेरे के रूप में यह जोड़ा अंगदान का फार्म भरेगा। शादी में शामिल होने वाले अन्य लोग भी यदि अंगदान का फार्म भरेंगे तो उनका भी स्वागत रहेगा। नौ अंग किए जा सकते हैं दान:

उन्होंने बताया कि शरीर के नौ अंग मृत्यु के बाद दान किए जा सकते हैं। इससे 28 प्रकार के रोगियों को बेहतर जीवन मिल सकता है। आंख, लीवर, किडनी, फेफड़े हृदय, स्किन आदि का भी दान किया जा सकता है। जिन लोगों का लीवर कैंसर, हेपेटाइटिस आदि बीमारियों से खराब हो गया है, उनके लिए यदि एक व्यक्ति लीवर दान करता है तो यह तीन लोगों के लिए काम आ सकता है। त्वचा का दान किया जाए तो उसे पांच साल तक सुरक्षित रखा जा सकता है और यह तेजाब के शिकार या आग से जले लोगों के काम आ सकती है। इस दौरान भाईचारा एकता संगठन, मां भारती रक्त वाहिनी, प्रसिद्ध समाजसेवक अजय धनखड़, सब इंस्पेक्टर जगत सिंह भी मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी