गंदगी से अटी पड़ी मुंगेशपुर ड्रेन, ग्रामीणों ने उठाई बरसाती सीजन से पहले सफाई की मांग

- गांव की तरफ ड्रेन पर बांध नहीं ऐसे में सफाई नहीं हुई तो ओवरफ्लो होकर गांव में पानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:30 AM (IST)
गंदगी से अटी पड़ी मुंगेशपुर ड्रेन, ग्रामीणों ने उठाई बरसाती सीजन से पहले सफाई की मांग
गंदगी से अटी पड़ी मुंगेशपुर ड्रेन, ग्रामीणों ने उठाई बरसाती सीजन से पहले सफाई की मांग

- गांव की तरफ ड्रेन पर बांध नहीं, ऐसे में सफाई नहीं हुई तो ओवरफ्लो होकर गांव में पानी घुसने के पूरे आसार - ड्रेन में फैली गंदगी से ग्रामीणों को हो रही परेशानी, जहरीले जानवरों के पनपने से बीमारियों का बना रहता है खतरा

फोटो-8: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहर के साथ-साथ परनाला गांव के पास से गुजरने वाली मुंगेशपुर ड्रेन इन दिनों गंदगी से अटी पड़ी है। परनाला गांव में रेलवे लाइन के साथ ड्रेन में गंदगी इतनी ज्यादा है कि यहां तो पता नहीं लग रहा है ड्रेन है या फिर कोई दलदल वाला जोहड़। यहां पर गांव की तरफ ड्रेन के किनारे बांध नहीं हैं। ऐसे में जरा सी बरसात होने पर ड्रेन का गंदा पानी गांव में घुस सकता है। इतना ही नहीं ड्रेन में गंदगी से लोगों का जीना दूभर हो गया है। ड्रेन से उठती दुर्गंध ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। ग्रामीणों ने सिचाई विभाग से मुंगेशपुर ड्रेन की बरसाती सीजन से पहले सफाई करवाने और गांव की तरफ ड्रेन किनारे बांध बंधवाने की मांग की है।

ग्रामीण अशोक राठी उर्फ सोनू प्रधान, रमेश, अमरजीत, प्रीतम, रिकू, आकाश, गगन, पारुल, सचिन, बलवान, संजय आदि ने बताया कि मुंगेशपुर ड्रेन गांव के एक तरफ से गुजरती है। इस ड्रेन में भारी मात्रा में गंदगी व गाद जमी हुई है। ड्रेन का एक किनारा भी नहीं है। ऐसे में बरसाती मौसम में ड्रेन ओवरफ्लो होकर बरसाती पानी गांव में घुस सकता है, जिससे गांव में बाढ़ के हालात हो सकते हैं। अशोक राठी ने बताया कि ड्रेन में गंदगी भी इतनी अधिक है कि दुर्गंध ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे हालात में इस ड्रेन की सफाई जल्द से जल्द करवाई जाए, ताकि बरसात के मौसम में ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े और बाढ़ के पानी से भी बचा जा सके। अगर ड्रेन की सफाई समय रहते नहीं हुई तो बरसाती पानी के गांव में घुसने से ग्रामीणों को भारी नुकसान व बीमारियों का सामना करना पड़ेगा। वर्जन...

ड्रेनों की सफाई का काम कराने के लिए टेंडर हो चुके हैं। पांच-दस दिन में सभी ड्रेनों की सफाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। मुंगेशपुर ड्रेन की भी सफाई करवाई जाएगी। ग्रामीणों की मांग जायज है। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बरसात से पहले ही ड्रेन की सफाई करवा दी जाएगी।

-एमपी तंवर, कार्यकारी अभियंता, सिचाई विभाग, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी