सांसद दीपेंद्र बोले-जमीन मुआवजे पर छारा गांव के साथ हो रहा अन्याय

सांसद दीपेंद्र बोले, जमीन मुआवजे पर छारा गांव के साथ हो रहा अन्याय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:40 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:40 AM (IST)
सांसद दीपेंद्र बोले-जमीन मुआवजे पर छारा गांव के साथ हो रहा अन्याय
सांसद दीपेंद्र बोले-जमीन मुआवजे पर छारा गांव के साथ हो रहा अन्याय

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : गांव छारा में दादा संतोष दास मंदिर धर्मशाला के उद्घाटन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पहले हवन यज्ञ किया गया। कार्यक्रम में रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा मुख्य रूप से पहुंचे।

भंडारे की शुरुआत गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने की। मंदिर की पूरी के महेटी ने मिलकर हवन किया। वहीं दूसरी ओर हरियाणवीं लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। मुख्य अतिथि सांसद दीपेंद्र ¨सह हुड्डा रहे। उनका यहां पहुंचने पर 14 गांव के प्रधान मास्टर साहब ¨सह, रामशरण, दिलबाग फौजी ने फूलमाला पहनाकर किया। सांसद ने मंदिर की पूरी कार्यकारिणी का धन्यवाद किया और कहा कि यह सामाजिक मंच है। यहां राजनीति की बात नहीं करूंगा। वे गांव के बेटे की तरह हैं, उनको जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसको पूरी निष्ठा से निभाएंगे। छारा में चल रहे धरने के बारे में भी उन्होंने कहा कि छारा के साथ यह पक्षपात हुआ है।साथ लगते दूसरे गांव की अपेक्षा मुआवजा कम दिया जा रहा है। वे खुद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुआवजा बढ़वाने की बात करेंगे। उन्होंने मुआवजे को लेकर बेरी के विधायक डा. रघुबीर ¨सह कादयान के साथ इस मसले को विधानसभा में भी उठाने की चर्चा की है। विधायक कादियान ने छारा के मुआवजे की बात विधानसभा में उठाने की बात कही है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही पिछली तिथि से और सबसे ज्यादा मुआवजा छारा को दिया जाएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन आर्य प्रमोद ने किया। इस मौके पर गांव छारा से प्रधान बबलू, जिला पार्षद संजय, मटरू,धन्ना पहलवान, इनलो से ओम डीघल, कांग्रेस से श्रीओम अहलावत, बलवंत बेरी, प्रियव्रत दलाल, कर्मबीर महाराणा, देवेन्द्र रेवाड़ी खेड़ा के अलावा मंदिर कमेटी की पूरी कार्यकारिणी मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी