43 एमएम से ज्यादा बारिश, शहर की कई कालोनियों व सड़कों पर हुआ जलभराव, राहगीर परेशान

ऐसे में अनुमान है कि करीब 50 एमएम बारिश क्षेत्र में हुई होगी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:30 AM (IST)
43 एमएम से ज्यादा बारिश, शहर की कई कालोनियों व सड़कों पर हुआ जलभराव, राहगीर परेशान
43 एमएम से ज्यादा बारिश, शहर की कई कालोनियों व सड़कों पर हुआ जलभराव, राहगीर परेशान

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

क्षेत्र में कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। कभी हलकी बूंदाबांदी तो कभी रात व दिन के समय तेज बारिश। रविवार की अल सुबह भी तेज बारिश हुई। सुबह आठ बजे तक 43 एमएम बारिश दर्ज की गई। हालांकि बूंदाबांदी सुबह दस बजे तक चलती रही लेकिन इसकी मात्रा काफी कम रही। ऐसे में अनुमान है कि करीब 50 एमएम बारिश क्षेत्र में हुई होगी। बारिश के चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अनेक हिस्सों में जलभराव से लोग परेशान भी दिखे। अनेक मकानों में जहां बारिश से नमी आ गई तो वहीं कई मकानों में छत भी टपकने लगी हैं। बारिश के चलते सिविल अस्पताल परिसर, सेक्टर-छह, सामान्य बस स्टैंड, जौहरी नगर, झज्जर रोड, माल गोदाम रोड, सेक्टर-16-17 की अनेक मुख्य व अप्रोच सड़कों, मांडौठी बाजार, सब्जी मंडी, दयानंद नगर, धर्मपुरा समेत शहर के अनेक हिस्सों में जलभराव से लोग खासे परेशान दिखे। बारिश के चलते जहां जलभराव से राहगीर परेशान हैं तो वहीं सड़कों पर पानी भरने से बने गहरे गड्ढे वाहन चालकों के लिए हादसों का कारण भी बन रहे हैं। सेक्टर छह के नजदीक परशुराम मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के चलते इसमें वाहन पलटने का डर चालकों में बना रहता है। रविवार को हुई बारिश दौरान सड़क पर भरे पानी के बीच यहां से वाहन निकलते समय वाहन बार-बार गड्ढों में फंसते रहे। कुछ वाहन तो पलटते-पटलते बच गया। वाहन चालकों व राहगीरों ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से खस्ताहाल सड़कों की सुध लिए जाने व पानी निकासी की उचित व्यवस्था करवाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी