उप्र का युवक मछली पकड़ते समय वाटर टैंक में डूबा, मौत

गांव छारा में तीन सप्ताह पहले बाजरे की कटाई के लिए आया उत्तर प्रदेश का युवक मछली पकड़ते समय वाटर टैंक में डूब गया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:30 AM (IST)
उप्र का युवक मछली पकड़ते समय वाटर टैंक में डूबा, मौत
उप्र का युवक मछली पकड़ते समय वाटर टैंक में डूबा, मौत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : गांव छारा में तीन सप्ताह पहले बाजरे की कटाई के लिए आया उत्तर प्रदेश का युवक मछली पकड़ते समय वाटर टैंक में डूब गया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया गया।

मृतक 21 वर्षीय राहुल उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के चांदपुर का रहने वाला था। वह और उसका एक साथी रविवार देर शाम छारा-बेरी रोड पर स्थित जलघर के टैंक पर मछली पकड़ने गए थे। राहुल ने कांटा डाल रखा था। इस बीच उसका साथी शौच के लिए चला गया। राहुल तैरना नहीं जानता था। जब उसका साथी वापस आया तो राहुल का शव टैंक में था। संभावना है कि पैर फिसलने से वह टैंक में डूबा होगा। पुलिस ने बताया कि राहुल अविवाहित था और तीन भाइयों में छोटा था।

chat bot
आपका साथी