नप कार्यालय में लगा लोन मेला, दो रेहड़ी संचालकों को दिया ऋण, पांच को वितरित किए प्रमाण पत्र

- नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी के नेतृत्व में आयोजित किया गया लोन मेला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:00 AM (IST)
नप कार्यालय में लगा लोन मेला, दो रेहड़ी संचालकों को दिया ऋण, पांच को वितरित किए प्रमाण पत्र
नप कार्यालय में लगा लोन मेला, दो रेहड़ी संचालकों को दिया ऋण, पांच को वितरित किए प्रमाण पत्र

- नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी के नेतृत्व में आयोजित किया गया लोन मेला, 11 बैंकों के प्रबंधकों ने लिया भाग फोटो-10: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

नगर परिषद कार्यालय के सभागार में चेयरपर्सन शीला राठी की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन मेले का आयोजन किया गया। मेले में दो रेहड़ी संचालकों को 10-10 हजार रुपये का लोन दिया गया तथा पांच को प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस योजना के तहत 18 रेहड़ी संचालकों के आवेदन भी स्वीकार किए गए। नप चेयरपर्सन शीला राठी ने कहा कि रेहड़ी संचालक पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेकर अपनी आजीविका का साधन बना सकते हैं। इस लोन को दस आसान किश्तों में चुकाया जा सकता है। शीला राठी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से अब तक इस योजना के तहत लोन के लिए 156 रेहड़ी संचालकों ने आवेदन किया था। इनमें से 47 को लोन दिया जा चुका है। 40 के आवेदन रद किए गए हैं। 64 लाभार्थियों को शनिवार को बुलाया गया था।इनमें से दो को मौके पर ही लोन दे दिया गया। पांच को प्रमाण पत्र दिए गए। कागजात पूरे न होने की वजह से दूसरों को लोन नहीं दिया जा सका। ऐसे में ये पात्र आवेदक अब हर महीने के तीन शनिवार लगने वाले लोन मेले में अपना आवेदन करके लोन ले सकते हैं। इसके अलावा 80 नए आवेदक भी आए थे, जिसमें 18 ने लोन के लिए आवेदन कर दिया है। अन्य आवेदकों को लंबित रखा गया है, जिनके आवेदनों पर अगले शनिवार को विचार किया जाएगा। लोन मेले में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह, पूर्व चेयरमैन रवि खात्री, राजेश तंवर, विनोद कुमार, अनुभाग अधिकारी जगबीर सिंह, क्लर्क शिव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी