पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट चस्पाई, आज बांटे जाएंगे चुनाव चिन्ह, एक गुट ने बैठक कर नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की मांग की

- 20 वार्डों में चुनाव के लिए 41 उम्मीदवार मैदान में 24 को होगा फैसला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:50 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:50 AM (IST)
पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट चस्पाई, आज बांटे जाएंगे चुनाव चिन्ह, एक गुट ने बैठक कर नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की मांग की
पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट चस्पाई, आज बांटे जाएंगे चुनाव चिन्ह, एक गुट ने बैठक कर नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की मांग की

- 20 वार्डों में चुनाव के लिए 41 उम्मीदवार मैदान में, 24 को होगा फैसला फोटो-25:

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

सेक्टर छह रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान शनिवार को पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई। कॉलेजियम के 55 वार्डों में से 35 निर्विरोध चुने गए थे, जिसके चलते 20 वार्डों में चुनाव होना है। इन 20 वार्डों से 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। निर्वाचन अधिकारी तेजबीर सिंह की ओर से रविवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे। चुनाव 24 जनवरी को होगा। उधर, आरडब्ल्यूए के इस चुनाव के विरोध में एक गुट की ओर से सेक्टर छह के वरिष्ठ नागरिक क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चुनाव को लेकर विरोध जताया गया और नए सिरे से चुनाव कराने की मांग को लेकर फर्म एवं सोसायटी की जिला रजिस्ट्रार से सोमवार को मिलने का निर्णय लिया गया। जयपाल सांगवान गुट ने की बैठक, वोटर लिस्ट में लगाया गड़बड़ी का आरोप, नए सिरे से चुनाव कराने की मांग:

सेक्टर छह के वरिष्ठ नागरिक क्लब में जयपाल सांगवान गुट से काफी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर आरडब्ल्यूए के चुनाव को लेकर रोष जताया। बैठक में चुनाव में की जा रही गड़बड़ियों को लेकर शिकायतों के निवारण ना होने पर विरोध जताया गया। बैठक के दौरान जयपाल सांगवान ने बताया कि वोटर लिस्ट में काफी छेड़छाड़ की गई है। बिना जांच किए ही बनाई गई वोटर लिस्ट पर चुनाव करवाए जा रहे हैं। इसको लेकर हमने एक शिकायत गत 9 दिसंबर, 11 दिसंबर और 18 दिसंबर को फर्म एवं सोसायटी की जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में दी है, मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जयपाल सांगवान का आरोप है कि बाप की जगह बेटे या फिर घरवाली के नाम लिख कर वोटर लिस्ट बनाई गई और अब उन्हीं को चुनाव में निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इन सब पर विचार करने के बाद बैठक में निर्णय लिया गया कि वे सोमवार को फर्म व सोसायटी की रजिस्टर से मिलेंगे और नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू कराने का अनुरोध करेंगे। इन 20 वार्डों में होगा चुनाव:

वार्ड 1, 8, 10, 13, 16, 19, 20, 24, 25, 26, 29, 33, 34, 35, 40, 45, 46, 48, 51, 55 में चुनाव होगा। वार्ड 10 में तिकोना, जबकि अन्य वार्डों में उम्मीदवारों के बीच आमने-सामने का मुकाबला होगा।

chat bot
आपका साथी