लाइनपार को भी मिलेगी पानी की समस्या से निजात, दो बूस्टर के साथ दबाई जाएंगी पाइप लाइन:रवि खत्री

पानी की समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रवि खत्री के वार्ड पांच में अमृत योजना के तहत नई पाइपलाइन दबाई जाएगी। अधिकारियों ने रविवार को वार्ड की गलियों का निरीक्षण किया और जरूरत अनुसार पाइपलाइन दबाने की योजना तैयार की। साथ ही यहां पाइपलाइन दबाने का काम शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:30 AM (IST)
लाइनपार को भी मिलेगी पानी की समस्या से निजात, दो बूस्टर के साथ दबाई जाएंगी पाइप लाइन:रवि खत्री
लाइनपार को भी मिलेगी पानी की समस्या से निजात, दो बूस्टर के साथ दबाई जाएंगी पाइप लाइन:रवि खत्री

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : पानी की समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रवि खत्री के वार्ड पांच में अमृत योजना के तहत नई पाइपलाइन दबाई जाएगी। अधिकारियों ने रविवार को वार्ड की गलियों का निरीक्षण किया और जरूरत अनुसार पाइपलाइन दबाने की योजना तैयार की। साथ ही यहां पाइपलाइन दबाने का काम शुरू कर दिया गया है। पूर्व चैयरमैन रवि खत्री ने बताया कि लाइनपार में दो बूस्टर सूरत नगर व छोटूराम नगर में बनाए जाएंगे, ताकि पानी की समस्या का निपटारा किया जा सके। उन्होंने बताया कि लाइनपार घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण गर्मी में पानी की समस्या रहती है।

उन्होंने नप चेयरपर्सन शीला राठी को पानी की समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के लिए आदेश दिए। रवि खत्री ने कहा कि शंकर गार्डन गली नंबर एक व गली नंबर 2, जौहरी नगर व टैंकर वाली गली में भी पानी की समस्या को खत्म करने के भी अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर समाधान करने के लिए कहा। इस अवसर पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप राठी, पार्षद पति राजेश तंवर, पार्षद प्रेम, एमई अमन राठी, जेई दलबीर देशवाल, सचिन ठेकेदार, पूर्व पार्षद दिनेश नागर, राजेश पहलवान, अशोक दलाल, मीर सिंह राठी, नफे जून आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी