लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाने सड़क पर उतरी खाकी, मास्क भी बांटे

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को पुलिस की तरफ से सख्ती भी की जा रही है तो दूसरी तरफ पुलिस अब लोगों को जागरूकता का पाठ भी पढ़ा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:55 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:55 AM (IST)
लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाने सड़क पर उतरी खाकी, मास्क भी बांटे
लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाने सड़क पर उतरी खाकी, मास्क भी बांटे

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को पुलिस की तरफ से सख्ती भी की जा रही है तो दूसरी तरफ पुलिस अब लोगों को जागरूकता का पाठ भी पढ़ा रही है। सभी नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार अपनी पूरी टीम के साथ शहर के हिस्सों में निकले। इस दौरान सड़कों पर रोटी की तलाश में घूम रहे बेसहारा लोगों और उनके बच्चों को मास्क भी वितरित किए गए। सभी से मास्क लगाने का आग्रह किया गया। ताकि संक्रमण का फैलाव किसी भी तरीके से न हो। इसके साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों और घरों से जरूरत का सामान लेने के लिए निकले लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरीके से नियमों का उल्लंघन न करें। मास्क अवश्य पहनें। कोई भी बिना वजह घर से बाहर न निकले। इधर, कोई भी दुकानदार निर्धारित समय के बाद दुकान न खोले। अपनी दुकान के सामने भीड़ न लगने दे। शारीरिक दूरी का पालन करवाए। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन द्वारा पूरे इलाके में निगरानी की जा रही है। जरूरी नहीं कि सभी नागरिक किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ही नियमों का पालन करें, बल्कि वे इसे अपनी जिम्मेदारी समझें। पुलिस को भी उन लोगों के खिलाफ मजबूरी में ही कार्रवाई करनी पड़ती है जो जिम्मेदारी निभाने के बजाय घोर लापरवाही बरतते हैं। इस महामारी पर काबू पाने के लिए जन सहयोग बेहद जरूरी है। पुलिस को और भी ड्यूटी निभानी पड़ रही है। इसलिए कम से कम नागरिक तो ऐसा कुछ न करें जिससे की पुलिस का काम बढ़े।

chat bot
आपका साथी