नालों पर लगे लोहे के जाल चोरों के निशाने पर, कई जगह चोरी

लाइनपार के जौहरी नगर व आसपास के हिस्से में नालों पर लगे लोहे की जाल चोरी हो रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:30 AM (IST)
नालों पर लगे लोहे के जाल चोरों के निशाने पर, कई जगह चोरी
नालों पर लगे लोहे के जाल चोरों के निशाने पर, कई जगह चोरी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

लाइनपार के जौहरी नगर व आसपास के हिस्से में नालों पर लगे लोहे के जाल चोरों के निशाने पर हैं। चोरों ने जाल का ओपनर (खुलने वाला हिस्सा) चोरी कर लिया है। कई जगह ऐसी घटना हो चुकी है। इससे हादसों का डर बना हुआ है। वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है। कोहरे के मौसम में खुला हिस्सा नहीं दिखने पर दुपहिया व अन्य वाहन भी फंस जाते हैं। इससे वाहन सवारों के चोटिल होने का खतरा रहता है। मुख्य मार्गाे से संपर्क गलियों को जोड़ने वाले हिस्सों पर ये जाल लगे हैं। नालों को साफ करने के लिए जाल का कुछ हिस्सा ऐसा रहता है, जिसको खोला जा सके। जौहरी नगर, फ्रैंडस कॉलोनी समेत कई अन्य क्षेत्रों में नालों के ऊपर लोहे के जाल लगाए गए थे। इन लोहे के जाल पर चोरों की नजर बनी रहती है। नशेड़ी किस्म के लोग अपनी लत को पूरा करने के लिए इन जाल के हिस्सों को उखाड़कर ले जा रहे हैं। लाइनपार के नाहरा-नाहरी रोड से पंचमुखी चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगे लोहे के जाल को कई दिन पहले रात के समय चोरी कर लिया गया। इससे नाला खुला है। पैदल राहगीरों का भी पैर फंसने का डर रहता है। वार्ड-6 से संबंधित पार्षद प्रतिनिधि को भी अवगत कराया है और समस्या हल के समाधान की मांग भी की है।

chat bot
आपका साथी