भारतीय दूरसंचार सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया मेहंदीपुर डाबौदा का दौरा, हरियाणा के ग्रामीण विकास मॉडल की जमकर प्रशंसा की

- गांव में स्वास्थ्य शिक्षा सहित ढांचागत सुविधाओं की ली जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:10 AM (IST)
भारतीय दूरसंचार सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया मेहंदीपुर डाबौदा का दौरा, हरियाणा के ग्रामीण विकास मॉडल की जमकर प्रशंसा की
भारतीय दूरसंचार सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया मेहंदीपुर डाबौदा का दौरा, हरियाणा के ग्रामीण विकास मॉडल की जमकर प्रशंसा की

- गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित ढांचागत सुविधाओं की ली जानकारी - हरियाणा के ग्रामीण विकास मॉडल व गांव में ई-लाइब्रेरी को देख प्रभावित हुए प्रशिक्षु अधिकारी फोटो-14,15 व 16: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

भारतीय दूरसंचार सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने उपमंडल के गांव मेहंदीपुर डाबौदा का दौरा किया और सरकार द्वारा ग्रामीणों को मुहैया करवाई जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली। टीम के साथ हिपा से प्रशिक्षण प्रभारी डा.जोगेंद्र सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रामफल, खंड महिला एवं बाल विकास अधिकारी रश्मि बाला सहित ग्रामीण विकास से जुड़े अन्य विभागीय अधिकारियों ने गांव में सरकार की ओर से मुहैया करवाई जा रही सेवाओं व योजनाओं के बारे में प्रशिक्षु अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। भारतीय दूरसंचार के प्रशिक्षु अधिकारियों ने गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पार्क एवं व्यायामशाला, सीएससी सेंटर, ई-लाइब्रेरी आदि का अवलोकन किया। डीजीपी हरियाणा पुलिस रंजीव दलाल (सेवानिवृत) ने गांव में चल रही ई-लाइब्रेरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षु अधिकारी ई-लाइब्रेरी को देखकर काफी प्रभावित हुए। युवा अधिकारियों ने सरकार द्वारा आमजन को पारदर्शी तरीके से समयबद्ध सेवाएं और योजनाओं का लाभ मुहैया करवाने के लिए संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी)की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी ली। सूचना विभाग के अधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बताया कि आमजन से जुड़े लगभग सभी कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं। अब ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में जाना नहीं पड़ता। गांव में ही सरकारी सेवाएं व योजनाओं का लाभ मुहैया करवाया जा रहा है। हरियाणा के ग्रामीण विकास मॉडल से रूबरू होकर प्रशिक्षु अधिकारी काफी खुश नजर आए। उन्होंने हरियाणा के ग्रामीण विकास मॉडल की जमकर प्रशंसा की। भारतीय टेलीकॉम सर्विसिज के 24 सदस्यगण के प्रशिक्षण प्रभारी हिपा से डा.जोगेंद्र सिंह ने बताया कि झज्जर जिला प्रशासन अपनी उत्तम कार्यशैली की पहचान बनाए हुए है। यही कारण है कि प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण अनुभव के लिए झज्जर जिले के ग्रामीण क्षेत्र को चुना गया। पूर्व डीजीपी रंजीव दलाल ने अपने पैतृक गांव में पहुंचे भारतीय दूरसंचार सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत किया और अपने गांव, ई-लाइब्रेरी और बतौर आइपीएस अधिकारी अपने सफल सेवाकाल के अनुभव भी युवा अधिकारियों के साथ सांझा किए। इस दौरान बीडीपीओ रामफल, खंड शिक्षा अधिकारी निर्मल शर्मा, खंड महिला एवं बाल विकास अधिकारी रश्मि बाला, पंचायत अधिकारी रोहताश सहित अन्य विभागीय अधिकारियों व ग्रामीणों ने युवा प्रशिक्षु अधिकारियों का खंड के गांव मेहंदीपुर डाबौदा में पहुंचने पर स्वागत किया और अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी सांझा की। प्रशिक्षु अधिकारियों ने भी गांव के राजकीय स्कूल में छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए अपने अनुभवों को सांझा किया और देश भक्ति के गीत गाए। छात्रों ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर युवा अधिकारियों से सवाल-जवाब किए।

chat bot
आपका साथी