आंबेडकर स्टेडियम में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: एसडीएम

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:20 AM (IST)
आंबेडकर स्टेडियम में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: एसडीएम
आंबेडकर स्टेडियम में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: एसडीएम

बहादुरगढ़ (विज्ञप्ति): एसडीएम हितेंद्र कुमार ने सोमवार को लघु सचिवालय में उपमंडल स्तर पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में कहा कि उपमंडल स्तर पर देश की आजादी का पावन पर्व 15 अगस्त को बादली रोड स्थित डा. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। सभी संबंधित विभाग स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़ी सभी तैयारियां, रिहर्सल और 15 अगस्त को होने वाले समारोह में कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखें।

एसडीएम ने बैठक में नगर परिषद को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था, शिक्षा विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करने, स्वास्थ्य विभाग को कोविड प्रोटोकाल का अनुसरण करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एसडीएम ने कहा कि समारोह स्थल पर मुख्य मंच के सामने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रंगोली बनाई जाएगी। एसडीएम ने कहा स्वतंत्रता दिवस समारोह स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सम्मान देने का पर्व है। समारोह से जुड़ी सभी तैयारियां आपसी तालमेल के साथ समय पर पूरी करें। उन्होंने बताया कि समारोह में आयोजित होने वाली परेड में हरियाणा पुलिस, होम गार्ड और एनसीसी की टुकड़ियां भाग लेंगी। स्कूली छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत और हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देनी वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। बैठक में तहसीलदार कनब लाकरा, नायब तहसीलदार जगबीर सिंह, निर्मल शर्मा बीईओ, डा. उरेंद्र सिंह, सीडीपीओ प्रियंका, सहायक रोजगार अधिकारी डा. अंजु नरवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी