बच्चे की मौत मामले में भड़के परिजन और कालोनी वासी, लगाया जाम

बच्चे की मौत मामले में भड़के परिजन व कालोनी वासी, लगाया जाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:32 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:32 AM (IST)
बच्चे की मौत मामले में भड़के परिजन और कालोनी वासी, लगाया जाम
बच्चे की मौत मामले में भड़के परिजन और कालोनी वासी, लगाया जाम

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : 10 दिन पहले इंद्रा कालोनी के पास स्थित बस्ती में पानी के ट्रैक्टर-टैंकर के नीचे कुचलने से हुई एक बच्चे की मौत के मामले में परिजन और बस्ती वासी मंगलवार को भड़क उठे और सिविल अस्पताल के पीछे सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में थाने पहुंचकर भी लोगों ने हंगामा किया। पीड़ित परिवार ने इस मामले में न्याय की मांग की। आरोपित चालक की गिरफ्तारी को लेकर भी परिजनों और पुलिस के बीच बहस भी हुई।

बता दें कि सिविल अस्पताल के पीछे स्थित बस्ती के निवासी संदीप का पांच वर्षीय पुत्र प्रियांशु 10 फरवरी को घर के पास ही दुकान से टॉफी लेने गया था। जैसे ही वह दुकान से चला तो तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर-टैंकर की चपेट में आ गया था। टैंकर के नीचे कुलचने से प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक प्रियांशु की दो बहनें हैं। इकलौते पुत्र को इस दुर्घटना में खो देने के बाद पूरा परिवार अभी तक सदमे में है। इस बीच न्याय की मांग को लेकर परिजन और बस्ती के लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आए और सिविल अस्पताल के पीछे के मार्ग पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर शहर थाना से पुलिस टीम पहुंची। परिजनों को आश्वास्त किया गया। इसके बाद वे शहर थाना पहुंच गए। लोगों के समर्थन में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के नेता बिजेंद्र लूखड़ भी पहुंच गए। इस दौरान कार्रवाई को लेकर पुलिस और परिजनों में बहस हुई। परिजनों का कहना था कि इस मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की है। वहीं पुलिस का तर्क था कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की गई है। ----डीएसपी भी पहुंचे आक्रोशित लोगों के शहर थाना पहुंचने के बाद डीएसपी अजायब ¨सह भी मौके पर आ गए। उनसे लोगों ने आरोपित चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही परिवार के लिए भी न्याय मांगा। इधर, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के नेता बिजेंद्र लूखड़ ने बताया कि डीएसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार किया है। पहले तो पुलिस ने चालक और ट्रैक्टर को भी छोड़ दिया था।

chat bot
आपका साथी