प्रापर्टी टैक्स व यूजर चार्ज के बिल बांटे तो नौ हजार भू मालिकों ने जमा कराया तीन करोड़ का प्रापर्टी टैक्स

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला के नेतृत्व में इस बार प्रापर्टी टैक्स व यूजर चार्ज की मद में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी हुई है। कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला की ओर से करीब 60 हजार भू मालिकों को दस साल पुराने प्रापर्टी टैक्स के बिल वितरित करने का आइडिया कमाल कर गया। इसी की बदौलत अब तक नगर परिषद को प्रापर्टी टैक्स व यूजर चार्ज की मदद से करीब तीन करोड़ की रिकवरी हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:05 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:05 AM (IST)
प्रापर्टी टैक्स व यूजर चार्ज के बिल बांटे तो नौ हजार भू मालिकों ने जमा कराया तीन करोड़ का प्रापर्टी टैक्स
प्रापर्टी टैक्स व यूजर चार्ज के बिल बांटे तो नौ हजार भू मालिकों ने जमा कराया तीन करोड़ का प्रापर्टी टैक्स

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला के नेतृत्व में इस बार प्रापर्टी टैक्स व यूजर चार्ज की मद में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी हुई है। कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला की ओर से करीब 60 हजार भू मालिकों को दस साल पुराने प्रापर्टी टैक्स के बिल वितरित करने का आइडिया कमाल कर गया। इसी की बदौलत अब तक नगर परिषद को प्रापर्टी टैक्स व यूजर चार्ज की मदद से करीब तीन करोड़ की रिकवरी हो चुकी है। हालांकि यह लक्ष्य से काफी दूर है लेकिन पिछले सालों की रिकवरी को देखकर इतनी बड़ी रकम नप के खाते में जमा होना बड़ी बात है। पहले मुश्किल से साल भर में तीन-चार हजार भू मालिक ही प्रापर्टी टैक्स जमा कराते थे लेकिन इस पर पहले छह माह में ही करीब नौ हजार भू मालिक अपना प्रापर्टी टैक्स व यूजर चार्ज जमा करवा चुके हैं। जिन भू मालिकों को प्रापर्टी टैक्स के बिल पहुंचे हैं वो अब भी प्रापर्टी टैक्स व यूजर चार्ज जमा करवा रहे हैं। गत वर्ष भी एक अप्रैल 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक 11 हजार 533 भू स्वामियों ने दो करोड़ तीन लाख से ज्यादा राशि प्रापर्टी टैक्स के रूप में जमा कराई थी। मगर इस साल छह माह में ही नौ हजार भू मालिकों ने प्रापर्टी टैक्स के रूप में 1 करोड़ 96 लाख से ज्यादा राशि जमा करवा दी है। ऐसे में इस साल पिछले दस सालों के मुकाबले प्रापर्टी टैक्स की रिकवरी सबसे ज्यादा होने की संभावना है। साथ ही 8 हजार से ज्यादा भू मालिकों ने इस बार 1 करोड़ 1 लाख से ज्यादा की राशि यूजर चार्ज के रूप में भी अब तक जमा करवाई है जो पिछले कुछ सालों में काफी बड़ी रिकवरी है। प्रापर्टी टैक्स की मांग, रिकवरी व रिकवरी फीसद का ब्योरा:

वर्ष एरियर समेत कुल मांग रिकवरी रिकवरी फीसद

2011-12 10600104 3734106 39.58

2012-13 16865998 2718902 49.23

2013-14 23947096 15000000 62.63

2014-15 10894709 3394709 31.15

2015-16 17500000 9302313 53.15

2016-17 18197687 8146203 44.76

2017-18 20051484 6705121 33.43

2018-19 23346363 10177281 56.40

2019-20 20177281 14682476 72.76

2020-2021 15494805 20311747 131.08

2021-30 सितंबर 2022 तक --- 19624982 --- वर्जन.

प्रापर्टी टैक्स की रिकवरी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिन लोगों ने पुराना प्रापर्टी टैक्स अब तक जमा नहीं कराया था, उन्हें भी बिल भेजे गए हैं। ऐसे में प्रापर्टी टैक्स की रिकवरी बढ़ी है। लोगों को आगे आकर अपना प्रापर्टी टैक्स समय पर जमा कराना चाहिए।

------संजय रोहिल्ला, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी