औद्योगिक क्षेत्र से गुजर रहे भवन निर्माण सामग्री के भारी वाहन, सड़क टूटने के बाद प्रशासन ने लगाई रोक

-आंदोलन के कारण बजरी क्रेसर रोड़ी लोडिड व अन्य भारी वाहनों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:40 PM (IST)
औद्योगिक क्षेत्र से गुजर रहे भवन निर्माण सामग्री के भारी वाहन, सड़क टूटने के बाद प्रशासन ने लगाई रोक
औद्योगिक क्षेत्र से गुजर रहे भवन निर्माण सामग्री के भारी वाहन, सड़क टूटने के बाद प्रशासन ने लगाई रोक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने उद्यमियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को शहर के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट बी में अधिकारियों के साथ जायजा लिया। उद्यमियों ने प्रशासन को शिकायत की थी कि भवन निर्माण सामग्री से भरे भारी वाहन यहां की सड़कों से होते हुए दिल्ली की सीमा में जा रहे हैं। इन भारी वाहनों के निरंतर आवागमन से औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें टूट रही हैं। एसडीएम ने खनन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और तत्काल प्रभाव से बजरी, रोड़ी, क्रेसर आदि भवन निर्माण सामग्री सहित अन्य भारी वाहनों पर औद्योगिक क्षेत्र से गुजरने पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग ने आदेशों की अनुपालना में तत्काल प्रभाव से नाका लगाकर भारी वाहनों के प्रवेश को रोक दिया है। भवन निर्माण सामग्री से भरे भारी वाहन औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों से होते हुए दिल्ली की सीमा पर बने स्टाक तक पहुंचते थे। जबकि भारी वाहनों को मुख्य सड़क मार्गों का उपयोग करना चाहिए। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि औद्योगिक एरिया से संबंधित वाहनों को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के अन्य भारी वाहनों को औद्योगिक एरिया में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने के आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ट्रक-ट्रालों से हो रही थी टैक्स की चोरी, सड़क भी टूट, स्टाकिस्ट दूसरे वाहनों पर लेते थे 100-100 रुपये:

एमआइई पार्ट बी से गुजर रहे भवन निर्माण सामग्री के ट्रक-ट्रालों से मुख्य सड़क व बाईपास की सर्विस लेन टूट गई हैं। एमआइई के सड़कों की भी हालत खस्ता हो गई है। दिल्ली सीमा पर बने स्टाक के संचालक अपने ट्रक-ट्रालों को यहां से लाकर वे दिल्ली के टैक्स की भी चोरी कर रहे थे। अवैध रूप से दिल्ली सीमा में ये ट्रक-ट्राले घुस रहे थे। मगर दूसरे वाहनों को यहां से आवागमन पर ये स्टाकिस्ट 100-100 रुपये वसूलते थे।

chat bot
आपका साथी