सड़क सुरक्षा माह के तहत ड्राइवरों का किया हेल्थ चेकअप, यातायात नियमों की दी जानकारी

निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:50 AM (IST)
सड़क सुरक्षा माह के तहत ड्राइवरों का किया हेल्थ चेकअप, यातायात नियमों की दी जानकारी
सड़क सुरक्षा माह के तहत ड्राइवरों का किया हेल्थ चेकअप, यातायात नियमों की दी जानकारी

निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया फोटो-38: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग ने मारूति ड्राइविग संस्थान (आइडीटीआर) में मंगलवार को निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौजूद ड्राइवरों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। आरटीए सचिव अशोक बंसल ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर विभाग की ओर से एक माह तक सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया है। इसी अभियान के तहत यहां ड्राइवरों का नागरिक अस्पताल की चिकित्सा टीम द्वारा स्वास्थ्य जांचा गया और स्वस्थ रहने के तरीके भी बताए गए। अशोक बंसल ने बताया कि शिविर में मौजूद ड्राइवरों को जिला यातायात पुलिस की टीम द्वारा यातायात नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ड्राइवरों को धुंध व कोहरे में सुरक्षित ड्राइविग सहित यातायात नियमों की पालना करने के लाभ बताए गए। अशोक बंसल ने बताया कि यातायात नियमों की पालना ही सुरक्षित ड्राइविग का मूल मंत्र है। ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय नशे का सेवन या ड्रिक आदि से बचना चाहिए। थकावट होने पर तुरंत गाड़ी को सड़क से दूर पार्क कर आराम कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारी वाहन चालकों से ज्यादातर ऐक्सिडेंट नशा, नींद और ओवर स्पीडिग के कारण होते हैं। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट ड्राइवर की सुरक्षा के लिए होती है जरूर लगानी चाहिए। दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। शिविर में 70 के करीब ड्राइवरों का हेल्थ चेकअप किया गया। इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी देवेंद्र अत्री, सत्यप्रकाश, राजेंद्र कुमार, डा. मालविका, प्रीति, सुधीर भारद्वाज, प्रवीण कुमार शर्मा, ओमवीर राठी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी