व्यर्थ के पदार्थों से छात्राओं ने बनाए सजावटी फूलदान, पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया जागरूक

इस कार्यविधि में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:55 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:55 AM (IST)
व्यर्थ के पदार्थों से छात्राओं ने बनाए सजावटी फूलदान, पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया जागरूक
व्यर्थ के पदार्थों से छात्राओं ने बनाए सजावटी फूलदान, पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया जागरूक

इस कार्यविधि में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया फोटो-6: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में को-करिकुलर सेल द्वारा पर्यावरण बचाने व इकोसिस्टम दोबारा संग्रहण ड्राइव पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस मुहिम में शुक्रवार को महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा व्यर्थ के पदार्थों का सदुपयोग कराते हुए छात्राओं से प्लांटेड प्लांट एक्टिविटी कराई गई। कार्य विधि में अलग-अलग विषयों की छात्राओं ने रुचि दिखाते हुए व्यर्थ के पदार्थों का सदुपयोग कर उनके सजावटी फूलदान बनाए। छात्राओं ने इन फूलदानों में विविधता वाले पौधे लगाकर न सिर्फ पर्यावरण में प्राणवायु का संचार बढ़ाया, बल्कि व्यर्थ के सामान का भी सदुपयोग किया। इस कार्यविधि में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा भारती ने प्रथम स्थान, बीए प्रथम वर्ष से अंजलि और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा द्वितीय स्थान पर, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा डिपी और निधि तृतीय स्थान पर रही। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. राजवंती शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण में इकोसिस्टम को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह विभिन्न प्रकार के प्रदूषण को दूर करने में सहायता करते हैं। गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता डा. नूतन ने कहा कि आज के इस प्रदूषित वातावरण में हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर अपने पारितंत्र को मजबूत करना चाहिए। हमारे आसपास बिखरे व्यर्थ के पदार्थ भी थोड़ी रचनात्मक विधि द्वारा अच्छे बनाए जा सकते हैं और उनका भरपूर प्रयोग जीवनदायिनी आक्सीजन लेने के लिए अपने- अपने घर समुदाय में कर सकते हैं। प्रकृति की हर चीज पर हम सब का सामूहिक अधिकार है। इसे बढ़ावा देने के लिए भी हम सब को स्वयं आगे आना होगा ताकि उसका दोबारा संग्रहण किया जा सके।

chat bot
आपका साथी