मेन बाजार के दुकानदार बोले सड़क पर बह रहा गंदा पानी, दीवाली से पहले करवा दो समाधान, पूर्व विधायक ने जेई को दी चेतावनी, सड़क पर पानी मिला तो करवा दूंगा कार्रवाई

- पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ किया मेन बाजार का दौरा पानी निकासी की व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश - पूर्व विधायक के जाते ही गंदे पानी की निकासी को लेकर कई दुकानदारों में हुई जमकर कहासुनी पहले थाने में भी दे रखी है शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 09:55 PM (IST)
मेन बाजार के दुकानदार बोले सड़क पर बह रहा गंदा पानी, दीवाली से पहले करवा दो समाधान, पूर्व विधायक ने जेई को दी चेतावनी, सड़क पर पानी मिला तो करवा दूंगा कार्रवाई
मेन बाजार के दुकानदार बोले सड़क पर बह रहा गंदा पानी, दीवाली से पहले करवा दो समाधान, पूर्व विधायक ने जेई को दी चेतावनी, सड़क पर पानी मिला तो करवा दूंगा कार्रवाई

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहर के मेन बाजार में सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से गंदे पानी की निकासी व्यवस्था ठप है। नजफगढ़ रोड पर मेन सीवर लाइन दबाने का काम पूरा न होने की वजह से यह समस्या बनी हुई है। सीवर लाइन जाम होने और नालियों में निकासी व्यवस्था ठप होने से बाजार की सड़क पर ही गंदा पानी बह रहा है। इस समस्या के स्थायी समाधान को लेकर दुकानदारों की मांग पर पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता नरेश कौशिक ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला, जेई दलबीर देशवाल के साथ मौके का निरीक्षण किया। मौके पर सड़क पर बहते पानी को दिखाते हुए दुकानदार जगदीश ऐलाबादी व अन्य दुकानदारों ने कहा कि त्योहारी मौसम चल रहा है। दीवाली आने वाली है। आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि दीवाली से पहले हमें इस समस्या से निजात दिलवा दो। इसका कोई स्थायी समाधान करवा दो। इस पर नरेश कौशिक ने जेई दलबीर देशवाल की तरफ इशारा किया तो वो बोले कि सीवर लाइन का काम अभी अधूरा है। जल्द ही इसे पूरा करवाया जाएगा। तब तक पानी निकासी के अस्थायी प्रबंध किए जाएंगे। नरेश कौशिक ने जेई से कहा कि नालियों की सफाई करवाओ और सीवर लाइन व नालियों के पानी की निकासी के लिए जरूरत अनुसार एक या दो पंप सेट लगवा दो। कौशिक ने जेई को चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे बाजार की सड़क पर ऐसे गंदा पानी बहते हुए नहीं मिलना चाहिए। अगर तुमने कोई कार्रवाई नहीं की तो मैं तुम पर कार्रवाई करवा दूंगा। पानी की क्रासिग के लिए दुकान के आगे रैंप को तोड़ने लगे तो आगे बैठा दुकानदार, बोला नहीं तोड़ने दूंगा:

दुकानदारों व अधिकारियों के साथ जब नरेश कौशिक ने दौरा किया तो कमेटी चौक पर भारी मात्रा में गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। इस दौरान इस पानी को एक तरफ की नाली में उतारने की कार्रवाई वहां मौजूद ठेकेदार के कर्मचारी ने शुरू की और एक दुकान के आगे बने थड़े यानी रैंप को तोड़ने का प्रयास किया तो एक दुकानदार जमीन पर बैठ गया। वो बोला कि मैं इसे नहीं तोड़ने दूंगा। हालांकि मौके पर अन्य दुकानदारों ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया और नरेश कौशिक ने इस दुकानदार ने कहा कि पानी निकासी के लिए जो कार्रवाई हो रही है उसे होने दो। अगर तुम्हारी दुकान के आगे पानी व गंदगी भरे तो मेरा नंबर लिख लो। मुझे शिकायत कर देना। तुरंत समस्या का समाधान करवा दूंगा। नरेश कौशिक के जाते ही दुकानदारों में जमकर हुई कहासुनी, काफी देर तक हुआ हंगामा:

पूर्व विधायक नरेश कौशिक के मेन बाजार से जाते ही पुरानी कमेटी चौक के पास कुछ दुकानदारों में पानी निकासी के लिए रास्ता बनाने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। उनमें नोकझोंक भी हुई। बात हाथापाई तक पहुंच गई लेकिन पड़ोसी दुकानदारों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। मगर काफी देर तक हंगामा होता रहा। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले एक दुकानदार ने थाना शहर पुलिस में भी शिकायत दे रखी है। नरेश कौशिक के रहते हुए भी यहीं दुकानदार आपस में कहासुनी करने लग गए थे लेकिन उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया था। नालियों की सफाई में दुकानों के आगे बने थड़े बन रहे बाधा, अब मेन बाजार में रात को करवाई जाएगी सफाई:

मेन बाजार में पानी निकासी के लिए सीवर लाइन के साथ-साथ दोनों तरफ नालियां भी बनी हुई हैं। सीवर लाइन नई दबाने की कार्रवाई की वजह से ओवरफ्लो है। ऐसे में गंदा पानी नालियों के माध्यम से बह रहा है। नालियां दुकानों के आगे थड़े यानि रैंप बने होने की वजह से ठप हैं। ऐसे में इनकी सफाई अब रात के समय की जाएगी। साथ ही नप अधिकारियों ने बताया कि जरूरत के अनुसार दुकानों के आगे बने थड़े तोड़े भी जा सकते हैं। तभी पानी निकासी की समस्या का समाधान हो पाएगा। वर्जन..

मेन बाजार में पानी निकासी की समस्या का मुझे पता चला था। इसी के चलते मैंने अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाए। साथ ही पानी निकासी के लिए एक पंप सेट लगाने के निर्देश दिए हैं। मेरा बाजार के दुकानदारों से अनुरोध है कि उन्हें जो भी समस्या है, वे मुझे बताएं। उनका तुरंत समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सफाई के मामले में दुकानदारों से भी सहयोग मांगा है। छोटूराम नगर में भी पानी निकासी के लिए दो पंप सेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

-नरेश कौशिक, पूर्व विधायक, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी