पूर्व विधायक नरेश कौशिक की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 14 दिन रहेंगे क्वारंटाइन

कोरोना संक्रमित हुए भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। फिलहाल चिकित्सकों ने उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है। इस बीच जिले में कोरोना के मामलों में रविवार को भी वृद्धि दर्ज की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:30 AM (IST)
पूर्व विधायक नरेश कौशिक की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 14 दिन रहेंगे क्वारंटाइन
पूर्व विधायक नरेश कौशिक की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 14 दिन रहेंगे क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : कोरोना संक्रमित हुए भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। फिलहाल चिकित्सकों ने उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है। इस बीच जिले में कोरोना के मामलों में रविवार को भी वृद्धि दर्ज की गई। इस दिन कुल 26 नए केस आए। इनमें से 15 बहादुरगढ़ क्षेत्र से हैं। बाकी केस बेरी और झज्जर क्षेत्र से हैं। इस दिन 74 और संक्रमित स्वस्थ हो गए। नए केसों के साथ जिले में अभी तक संक्रमितों की कुल संख्या 2443 पर पहुंच गई है। इनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल में से 2101 अभी तक ठीक हुए हैं। फिलहाल 301 केस एक्टिव चल रहे हैं। जिले के सीएमओ डा. संजय दहिया ने बताया कि फिलहाल पॉजिटिव दर 3.1 फीसद है। रिकवरी रेट 86.7 फीसद है। अभी एक लाख की आबादी पर 6900 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। केस दोगुना होने की अवधि 29 दिन है।

chat bot
आपका साथी